Ad 1

मैदानी अमला योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए नागर सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री

मैदानी अमला योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए नागर सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर – मध्यप्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज अलीराजपुर जनपद पंचायत में जनपद स्तरीय बैठक ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा मैदानी अमला प्रभावी तरीके से योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वित कराए। पात्रता धारियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों को आवास की राशि स्वीकृत हुई है और उन्होंने आवास प्रारंभ नहीं किये है ऐसे हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने नरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कपील धारा कूप को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराए जाने हेतु हितग्राहियों से सतत संपर्क और उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कार्यों की जनपद स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक निधि के तहत विद्युत और अन्य कार्यो को शीघ्र पूर्ण पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। अनुसूचित जाति बस्ती विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जहां भूमि संबंधित समस्या है ऐसे स्वीकृत भवन अन्य आसपास की पंचायत में निर्माण की स्वीकृति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आंगनवाडी भवन एवं अन्य निर्माण संबंधित कार्य जिसमें राशि आहरण के बावजूद निर्माण नहीं वाले ग्राम पंचायत आम्बुआ सरपंच सचिव, ग्राम पंचायत चिचलाना के पूर्व सरपंच एवं सचिव को राषि वसूली का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर योजनाओं के पात्रताधारियों के आवेदन लिए जाए। मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों का पंजीयन नवीनीकरण एवं पात्रता धारियों के आवेदन की प्रक्रिया हेतु फरवरी माह में अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सरपंच, सचिव एवं जीआरएस का आह्वान किया कि ग्राम स्तर पर स्कूल नियमित और समय पर संचालित हो। शिक्षक नियमित उपस्थित होकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें इसके लिए नियमित माॅनिटरिंग की जाए। जहां भी समस्या हो तत्काल जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराए जाए। जनपद स्तरीय अधिकारीगण नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता धारियों के आवेदन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित जनपद पंचायत जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण, गाम पंचायत सचिव, जीआरएस आदि उपस्थित थे।

अलीराजपुर कस्‍बे के 27 चिन्हित संवेदनशील स्‍थानों पर 138 सीसीटीव्‍ही कैमरों से होगी निगरानी।       |     मध्यप्रदेश पुलिस का जन संवाद अभियान, सेफ क्लिप जागरूकता अभियान “सार्वजनिक संवाद” कार्यक्रम ,ऑनलाइन सुरक्षित रहने के तरीके और सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।     |     तेज आवाज में डी.जे. बजाने वालो के विरुद्ध थाना कोतवाली की कार्यवाही।     |     ग्राम धनपुर की ममता चौहान का डिप्टी कलेक्टर बनने पर गांव में जोरदार किया गया स्वागत     |     पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा किया गया अंधे कत्ल की वारदात का पर्दाफाश, सूचनाकर्ता भाई ही निकला बहन का हत्यारा     |     फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में     |     बच्चो को बोझ ना दे, उनके सामने जैसा करेगे वैसे वो सिखेगे, इसलिए संस्कार दे – कलेक्टर बेडेकर     |     सोंडवा महाविद्यालय में शहीद दिवस पर मौन रखा गया तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     डबल मडर -मानसिक रोगी ने अपने चचेरे भाई की हत्या की, घुस्साऐ परिजनो मानसिक हत्यारे को लाठी और पथ्थर से पीट पीट कर करदी हत्या।     |