Ad2
Banner1

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप मैं उपस्थिति लगाने पर अधिकारियों द्बारा दबाव डालने को लेकर, कलेक्टर को दिया आवेदन।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍️

अलीराजपुर मध्यप्रदेश के महिला बाल विकास विभाग मै कार्यरत समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप मैं उपस्थिति लगाने पर अधिकारियों द्बारा दबाव डाला जा रहा है जबकि विभागीय ऐप पोषण ट्रेकर मैं दैनिक उपस्थिति कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बच्चों का नाश्ता ,भोजन गर्भवती, शिशुवती माताओं और बच्चों की गृह भेंट बजन टी.एच आर (टेक होम राशन)टीकाकरण रेफरल सेवाएं ,एम पी आर ,डबल ए.एस.आर सभी प्र की सेवाओं की मासिक एवं बार्षिक जानकारी पूर्व से ही दर्ज की जा रही है।
पोषण ट्रेकर ऐप मैं लोकेशन के साथ फोटो भी भेजी जा रही है।
फिर भी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव वनाकर एक ही तरह के कार्य को दो दो ऐप मैं कराये जाने को कहा जा रहा है।
विभागीय मोवाइल इतनी मैमोरी के नहीं दिये गये है कि वह इतना डाटा का काम कर सके ।
मोवाइल डाटा के लिए मात्र 200 रूपये मासिक दिये जा रहे है जो कि डाटा के लिए पर्याप्त नहीं है और एक बर्ष से वह भी नहीं दिये गये है।
ग्रामीण आँचलों मैं नेटवर्क की प्रोब्लम के कारण बहुत परेशानी होती है। इसलिए कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप पर काम करने मैं समस्या हो रही है।पर अधिकारियों द्बारा मानदेय काटने की औल कार्यवाही करने की धमकी दी जा रही है।
हम अल्प मानदेय वाली बहनों का इतना शोषण क्यों किया जा रहा है।जबकि सभी विभागों मैं कर्मचारियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जा रहा है।ऐसे मैं बहनों पल बहुत मानसिक दवाव पढ रहा है।
जबकि विभाग द्ब निरीक्षण हेतु प्रति 25 केंद्र पर एक सुपरवाइजर भी नियुक्त की गई है।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि हमारी बहनों के प्रति दयाभाव रखते हुये समस्या का समाधान करने की कृपा करें, ज्ञापन मे उपस्तिथ जिला मंत्री धनसिंह कनेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजुला लोहार, जिला अध्यक्ष सुश्री रेशमा बामनिया, उपाध्यक्ष कमला रावत, नीरा कनेश, रेखा रावत, प्रियंका रावत आदि उपस्तिथ थे
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |