Ad 1

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल

✍️बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट 

आम्बुआ :- केंद्रीय खान विभाग द्वारा छोटी खट्टाली में ग्रेनाइट ब्लॉक की नीलामी कोल इंडिया ने लगभग 600 हेक्टेयर जमीन नीलामी लीज पर ली है इसके विरोध में जोबट क्षेत्र की विधायक एवं जिले के आदिवासी नेता महेश पटेल में जोबट में क्षेत्र के लोगों की एक बैठक आयोजित कर इस नीलामी को निरस्त करने के लिए आगे आने की बात कही। विधायक पटेल ने कहा यह समय भाजपा और कांग्रेस की बातें करने का नहीं है हम सभी आदिवासी समाज को मिलकर हमारी जल जंगल और जमीन बचाने की बात है इसके लिए हम लोगों को एक जुटता के साथ इसका विरोध करना का समय है। इस तरह से हमारे क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण कर लीज पर दी जाने लगी तो क्षेत्र के कृषकों के पास जमीन ही नहीं रहेगी जिससे हमारा अस्तित्व खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा। छोटी खट्टाली में ग्रेनाइट खदान की लीज को निरस्त करने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों से भी चर्चा करूंगी साथ ही हमारे क्षेत्र की संसद जो आदिवासी वर्ग से है उससे भी मैं बात कर इसे तुरंत निरस्त करने के लिए आग्रह करूंगी यह हमारी राजनीतिक लड़ाई नहीं है यह आदिवासियों के सम्मान की लड़ाई है जिसे एक जूता के साथ लड़कर हमारे जल जंगल और जमीन को बचा नहीं के लिए आगे आने का समय है। इस लड़ाई को हम राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते हम इस क्षेत्र के आदिवासी समाज को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। अगर यह लिस्ट समाप्त नहीं होती है मजबूरन हमें सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम राठौर जिले के दबंग नेता महेश पटेल सहित सैकड़ो लोग एकत्रित होकर इस लीक को निरस्त करवाने के लिए सभी ने संकल्प लिया।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |