थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा

थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा

03 आरोपियों से चोरी के लगभग 10 किलो चांदी के गहने जप्त किये।

मुख्य आरोपी द्वारा अपने पिता की जेब से रुपये चोरी कर की गई थी चोरी करने की शुरुआत ।पिता की मूत्यु के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर करने लगा बड़ी चोरी की वारदात ।

इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के द्वारा संपत्ति सम्बन्धी अपराधियों की तलाश, पतारसीएवं धरपकड़ करने तथा चोरों एवं नकबजनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही के निर्देर्शों के पालनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल व SDOP अलीराजपुर श्री अश्वनी कुमार के निर्देशन मे निरीक्षक शिवराम तरोले थाना प्रभारी अलीराजपुर के नेतृत्व मे एक टीम गठिति की गयी थी । दिनांक 04.09.2024 को गठित की गई पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई किग्राम गव्हाण का इडा, उस्तास व कदम एक नीले रंग की स्प्लेण्डर बिना नम्बर की मोटरसाईकलपर बैठकर चोरी के चाँदी के गहने लेकर बेचने के लिए ग्राम गव्हाण से अलीराजपुर तरफ आ रहेहै। मुखबिर सूचना पर अलीराजपुर पुलिस द्वारा गढात सोरवा रोड पर घेराबंदी कर वाहनो को चेककरने पर एक नीले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाईकल पर बैठकर 03 व्यक्ति अलीराजपुर तरफआते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर उनकी मोटरसाईकल को तेज भगाकर वहाँ से भागनेकी कोशिश करने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा । मौके पर ही उक्त संदेहीव्यक्तियों के पास मिले प्लास्टिक के थेलो को चेक किया तो थेलो में चॉदी के गहने जिसमेसाकली, हाथ साकले, तागली, करोंदी, कंदोरा तथा विभिन्न प्रकार के चाँदी के गहने पाये गये ।

तरीका वारदात

 उक्त संदेही इडा, उस्तास व कदम से पृथक – पृथक मनौवैज्ञानिक रुप सेपूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि रात करीबन 08-09 बजे आरोपियों के 02 साथी मोटरसाईकल से चोरी करने वाले व्यक्तियों को चोरी करने वाले स्थान से कुछ दूरी पर छोड़करचले जाते है। चोरी करने वाले आरोपी गाँवों मे घूम फिर कर एक ऐसा घर चयनित करते है।जिसमें कोई नहीं सो रहा हो। फिर उस घर की खिडकी से देखते है कि उस घर में कोई पेटी यासन्दूक रखा हुआ हो। फिर आरोपी लोहे की सांग (सव्बल) से घर की दीवार खोद देते है । 02आरोपी घर के अन्दर चोरी करने जाते है तथा अन्य 02 आरोपी बाहर नजर रखते है। चोरी करनेके बाद आरोपिरयों द्वारा फोन कर अपने साथियों को बुला लिया जाता है व सुबह करीबन 4-5 बजेतक चोरी कर वापस चले जाते है। आरोपियों द्वारा उनके पास मिले गहने ग्राम बोकड़ीया थानाचांदपुर व ग्राम बंदघुसबयड़ा थाना आम्बुआ से तथा थाना अलीराजपुर के ग्राम कवठु मे दो जगह,ग्राम धनपुर व ग्राम थानासेमली में एक – एक जगह घर की दीवार खोदकर चोरी करना कबुलकिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के चाँदी के गहने जस किये गये। थानाअलीराजपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी के विभिन्न प्रकार के करीबन 10 किलो चॉँदीके गहने जप्त किये गये हैं।
आरोपी इडा द्वारा पुलिस पुछताछ में बताया उसके द्वारा सबसे पहले उसके पिता की जेब से 100 रुपयेनिकाले थे व पिता द्वारा पुछने पर चुपचाप खडा रह गया व किसी को पता ना चला बाद में पिता कीमृत्यु हो जाने के बाद अपने साथीयो के साथ मिलकर चोरी की बड़ी वारदाते करने लगा। अन्य आरोपीयोद्वारा बिना मेहनत के गुजारा चलाने के लिए चोरी की वारदात करना कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपी –
01. इडा पिता नवलसिह वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी गव्हाण पटेल फलिया,
02. उस्तास पिता वेरसिह इडवे उम्र 33 साल निवासी गव्हाण पुजारा फलिया
03. कदम पिता मिसरीया किराड जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम गव्हाण मोहनिया फलिया

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक शिवराम तरोले, थाना प्रभारी चांदपुर योगेन्द्र सजोतिया, थाना प्रभारी सोरवा दिलीप चंदेल, थाना प्रभारी आम्बुआ योगेन्द्र मण्डलोई, उनि रविन्द्र प्रताप डांगी, सनि अरुण राठोड, प्रआर.118 सुनिल, आर. 475 गंगाराम, आर. 465 नागरसिह, आर. 319 प्रकाश, आर. 474अकरम, मआर. 555 ललिता,मआर. 290 रेखा तथा सायबर सेल से प्रआर. 06 दिलीप, आर. राहुल तोमर

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |