आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया

आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया।

 

क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

आलीराजपुर-असाडा राजपूत समाज के क्षत्रिय युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आपकी की अदालत सीजन 3 कार्यक्रम का आयोजन राजपूत समाज भवन प्रांगण में किया गया ।कार्यक्रम में कटघरे खड़े आरोपियों ने मंच संचालक के साथ जनता के सवालों के भी हाजिर जवाबो से उपस्थित जनता को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर दिया।

जनता की अदालत कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी राजेशसिंह राठौर,असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष रिंकेशसिंह तंवर के साथ हंसी के फव्वारे मालवई पटेल विनेशसिह वाघेला थे। वही कार्यक्रम में आरोपी के संवादों में अपनी पैनी निगाहों से नजर रखने वाले जज के रूप मे समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दशरथसिंह गेहलोत,वरिष्ठ एडवोकेट पदमसिंह गेहलोत,और भूतपूर्व समाज अध्यक्ष, बैक प्रबन्धक राजेश जे वाघेला थे।

अपने चुटीले अंदाज में तीखे सवाल दागते हुए मंच संचालन कर्ता राजेश आर वाघेला एवं ध्वनि वाघेला ने लगभग 3 घण्टे चले कार्यक्रम को जीवंत बनाये रखा।

वस्तुतः राजनीति,समाजसेवा, सामजिक कार्यो, सनातन धर्म के साथ अनेकों विषयो पर तीखे सवालों के साथ रोचक जवाबो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बांधे रखा।
आरोपी रिंकेशसिंह तंवर ने जीवन मे संघर्ष से सफलता की मंजिल पाने की कहानी के साथ चर्चित चेहरा, प्रेशर पॉलिटिक्स पर रोचक अंदाज में जवाब दिए।समाज सेवी राजेशसिंहराठौर ने सादगीप्रिय जीवन ,भाजपा और सनातन धर्म पर देश के भविष्य का पैरोकार करते हुए अपने अंदाज में जवाब दिए।
हंसी के फव्वारे पटेल विनेशसिह वाघेला ने हमेशा की तरह चुलबुले अंदाज में वास्तविक घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए उपस्थित लोगों को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर दिया। नया टेक्टर, दो अगरबत्ती बादल खुश, पर लोगो ने जमकर तालिया बजाई।

कार्यक्रम के अतिथि—-क्षेष्ठीमंडल के अध्यक्ष ठाकुर रमनसिंह सोलंकी,भूतपूर्व समाज अध्यक्ष सर्वश्रीओमप्रकाश राठौर जिलाध्यक्ष कांग्रेस, भूतपूर्व पार्षदयतेंद्रसिंह भाटी ,सामाजिक कार्यकर्ताअरुणसिंह गेहलोत, ने माँ सरस्वती की प्रतीमा पर दिपप्रजवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l क्षत्रिय युवा मंच अध्यक्ष रोहन राठौर, महामंत्री अमित भाटी,पूर्व अध्यक्ष राकेश चौहान,कोषाध्यक्ष रवि तंवर,पत्रकार आशीष वाघेला, हादिक गेहलोत, धुर्व सोलंकी, तनिष्क वाघेला, आदी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा l कर्यक्रम में यह रहे उपस्थित ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

जिलाअध्यक्षअशोकसिंहसोलंकी,ज्ञानेंद्रसिहगेहलोत धर्मेन्द्रसिहचौहान सर्वेश सिसोदिया, राहुल परिहार, शैलेष वाघेला, विश्वजीत तंवर,उमेशसिंह वर्मा, सहित बड़ी संख्या में समाज जन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |