आजादनगर में निकला ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस,नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

आजादनगर में निकला ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस,नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजादनगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद से की गई जो नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंचा जहा जुलूस का समापन हुआ। सोमवार को सुबह 8.30 बजे स्थानीय जामा मस्जिद से सैय्यद असफाक बाबा की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज द्वारा मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया जिसमे सैय्यद असफाक बाबा, सैय्यद ईरशाद बाबा,जामा मस्जिद के पेश ईमाम, हुसैनी मस्जिद के पेश ईमाम और उनके पीछे मुस्लिम समाजजन चल रहे थे। दुनिया भर में इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरात मुहम्मद मुस्तफा साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी पर्व के रूप में मनाया जाता है जिसके चलते आज भाभरा नगर में भी मुस्लिम समाज द्वारा भाव जुलूस का आयोजन हुआ ।

जगह जगह हुआ जुलूस का स्वागत

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस का जगह जगह इस्तकबाल किया गया। मुस्लिम समाज के संगठन समितियों ने जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर जुलूस में शामिल सैय्यद सादात का पुष्पमाला पहनाकर तथा समाजजन पर पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया साथ ही साथ स्टाल लगाकर मिठाईयां बाटी और स्वल्पहार की व्यवस्था की गई। वही ईस कड़ी में आजादनगर के नगरपरिषद उपाध्यक्ष नारायण जी अरोड़ा,पार्षद राकेश नलवाया,त्रिलोकी और हुजेफा असद द्वारा बस स्टैंड पर मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत कर मिलादुन्नबी की मुबारक बाद पेश की साथ ही साथ बच्चो और समाजजन को मिठाईयां व बिस्किट्स बाटकर भाईचारे का संदेश दिया।

डीजे की धुन पर खूब झूमे युवा

जुलूस के दौरान रहे डीजे में बज रही धार्मिक गीतो पर समाज के युवा और बच्चे जमकर झूमे। हाथ में धार्मिक ध्वज लेकर पैगम्बर साहब की शान में बज रही नाते पाक पर झूमते नजर आए और जश्ने ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद,सरकार की आमद मरहबा जैसे अनेक गगनभेदी नारों से नगर गूंज उठा।

यह रहे मौजूद

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सैय्यद असफाक मिया बाबा साहब, सैय्यद इरशाद बाबा,जामा मस्जिद पेश इमाम हुसैनी मस्जिद के पेश इमाम ,डॉ रियाज ,इसाक मोहम्मद मकरानी,नवाबी कमेटी सदर अखलाक मकरानी समेत सभी समाजजन उपस्थित रहे।

महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |