सोण्डवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
सोण्डवा/नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा, जिला- अलीराजपुर में दिनांक 11 नवंबर, 2024 को जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय भाबरा से प्रो. संदीप बामनिया, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीराजपुर से डॉ. अंशिता पुरोहित, प्रो. राजेश दुनगे, शासकीय महाविद्यालय जोबट से प्रो. लोकेंद्र मंडलोई दल प्रबंधक के रूप में विद्यार्थियों के साथ आयोजक महाविद्यालय में उपस्थित हुए। आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्ले मॉडलिंग में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आकर्षक मॉडल बनाए गए जो सबके आकर्षण का केंद्र रहे। स्थल चित्रण में चित्रों के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया। क्ले मॉडलिंग में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीराजपुर की छात्रा सोनू जायसवाल तथा स्थल चित्रण में शासकीय महाविद्यालय भाबरा के छात्र प्रकाश वसुनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा तथा युवा उत्सव संयोजक प्रो. राजेश बारिया ने बधाई एवं संभाग स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त आयोजन में प्रो. नीलम पाटीदार, डॉ. मुकेश अजनार, प्रो. सायसिंग एवं अवास्या, डॉ. विशाल देवड़ा, प्रो. पूजा वर्मा, श्रीमती रंजना मालवी एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ का सहयोग रहा।