Ad 1

पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही।

पुलिस के विशेष अभियान के तहत अवैधरूप से गांजा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही।

✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर दिनांक 14 नवम्‍बर 2024 पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग के द्वारा नशे के कारोबार के विरूद्ध विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्‍त हुये थे, जिसके पालन मे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर एवं जोबट के नेतृत्‍व में पृथक-पृथक टीमें बनाई जाकर दिनांक 14 नवम्‍बर को प्रात 05 से विशेष अभियान चालाया जाकर छापेमार कार्यवाही की गई। 
अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कस्‍बा अलीराजपुर मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के नेतृत्‍व मे 03 टीमे बनाई गई, इन तीनों टीमों के निरीक्षक स्‍तर के अधिकारी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के निर्देशन मे कार्यवाही कर रहे थे, जिसमें टीम-01 थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले, निरीक्षक सोनु सितोले, उनि शिवा तोमर, टीम-02 निरीक्षक छगनसिंह बघेल, निरीक्षक मनोरमा सिसोदिया, उनि सुनिल रंदे, एवं टीम-03 निरीक्षक आशा बामनिया, उनि योगेन्द्र सोजतिया अधीनस्थ बल के साथ कस्‍बा अलीराजपुर के गोपनीय सूचना प्राप्‍त वाले पृथक-पृथक स्थानो पर आकस्मिकरूप से दबिशें दी गई, जिसमें कस्‍बा अलीराजपुर के दावल्सा मोहल्ला मे आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा से 2.374 किग्रा गांजा कीमती 38 हजार रूपये एवं वाणी मोहल्ला से रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता के कब्जे से 1.929 किग्रा गांजा कीमती 20 हजार रूपये का पृथक-पृथक विधिवत जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 627 एवं 628/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा एवं रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।   

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि अवैधरूप से गांजा विक्रय करने के संबंध मे लगातार गोपनीय सूचनाएं प्राप्‍त हो रही थी, जिसकी धरपकड हेतु पुलिस के आसूचना तंत्र को सक्रिय कर निगाह रखी जाकर सूचना की पुष्‍टी होनें पर दिनांक 14 नवम्‍बर 2024 के प्रात 05 बजे तडके निरीक्षकस्‍तर की 03 अलग-अलग टीमों के द्वारा दबिशे देकर 02 आरोपियों को गिरफतार करनें में सफलता पुलिस को मिली है। विशेष अभियान की

इसी कडी मे थाना बखतगढ क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 27.10.2024 को करीबन 94 किग्रा हरे गांजे के पौधे आरोपी नन्‍दु अवासिया पिता इरछु, ग्राम आमला के खेत से जप्‍त किये गये थे, जिसमे आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी गिरफतारी सुनश्चित करने हेतु 05 हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा की गई थी, जिसे बखतगढ पुलिस के द्वारा दिनांक 14.11.2024 को गिरफतार करनें मे सफलता पुलिस को मिली है।

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |