Ad2
Banner1

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने एव चोट पहुंचाने वाले आरोपी को हुई सजा

सहायक जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री शीला बघेल ने बताया कि फरियादी चैनसिंह वसुनिया ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि शाम के 08:30 बजे उसका भाई रमेश पिता रामसिंह व उसके साथ अकरम व बदू तीनों उसके भाई की मोटर साईकिल से दोचका से उसके मामा अकरम को छोड़ने छापरी जा रहे थे। बड़ी हिड़ी में कुका पटलिया के घर के पास पहुंचे, सामने से एक ट्रेक्ट र वाले ने उसका ट्रेक्टरर तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और उसके भाई की मोटर साईकिल में सामने से टक्कोर मार दिया जिससे रमेश को सिर में चोट लगकर मौत हो गई और पीछे बैठे बदू और अकरम को भी चोट लगी। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना कालीदेवी द्वारा धारा 304ए, 337 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान धारा 338 भादवि. का इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्तक को गिरफ्तार किया गया। और संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्या यालय के समक्ष प्रस्तुंत किया गया। 

विचारण के दौरान न्यासयालय सुश्री प्रतिभा वास्कनले जेएमएफसी द्वारा आरोपी रोहित पिता मेहताब परमार को दोषी पाते हुए धारा 279 भादवि. 6 माह का सश्रम कारावास व धारा 338 भादवि. में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास व धारा 304 ए भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास से दंडित किया गया।

शासन की ओर से संचालन श्रीमती मनीषा मुवेल अतिरिक्ता जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा किया गया।

सुश्री शीला बघेल

सहायक जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)

जिला झाबुआ (म.प्र.)

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |