Ad 1

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर मृत्यु कारित करने एव चोट पहुंचाने वाले आरोपी को हुई सजा

सहायक जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री शीला बघेल ने बताया कि फरियादी चैनसिंह वसुनिया ने प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि शाम के 08:30 बजे उसका भाई रमेश पिता रामसिंह व उसके साथ अकरम व बदू तीनों उसके भाई की मोटर साईकिल से दोचका से उसके मामा अकरम को छोड़ने छापरी जा रहे थे। बड़ी हिड़ी में कुका पटलिया के घर के पास पहुंचे, सामने से एक ट्रेक्ट र वाले ने उसका ट्रेक्टरर तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और उसके भाई की मोटर साईकिल में सामने से टक्कोर मार दिया जिससे रमेश को सिर में चोट लगकर मौत हो गई और पीछे बैठे बदू और अकरम को भी चोट लगी। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना कालीदेवी द्वारा धारा 304ए, 337 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान धारा 338 भादवि. का इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्तक को गिरफ्तार किया गया। और संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्या यालय के समक्ष प्रस्तुंत किया गया। 

विचारण के दौरान न्यासयालय सुश्री प्रतिभा वास्कनले जेएमएफसी द्वारा आरोपी रोहित पिता मेहताब परमार को दोषी पाते हुए धारा 279 भादवि. 6 माह का सश्रम कारावास व धारा 338 भादवि. में 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास व धारा 304 ए भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास से दंडित किया गया।

शासन की ओर से संचालन श्रीमती मनीषा मुवेल अतिरिक्ता जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा किया गया।

सुश्री शीला बघेल

सहायक जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)

जिला झाबुआ (म.प्र.)

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |