प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मरीजों एवं स्टॉफ से वर्चुअल संवाद किया
मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली
अलीराजपुर:- प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती मरीजों, स्टॉफ से वेव कास्ट के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज निलेश पिता रघुसिंग निवासी थांदला, नोपसिंह भारता, आसमा पति सद्दाम, हजरी पति कामसिंह से मोबाइल के माध्यम से विडियो संवाद किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं, बिमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के लिए मिली एम्बुलेन्स सुविधा, अस्पताल में मिलने वाली दवाआें की उपलब्धता, अस्पताल में मिलने वाली भोजन, सफाई व्यवस्थाओं, स्टॉफ से मिलने वाले सहयोग आदि की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने गर्भवती महिलाओं से कोविड-19 से बचाव का टीका लगाने की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने का आह्वान किया।
मरीजों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं मिलने की जानकारी पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने एनएनसी इंचार्ज, टीकाकरण इंचार्ज एवं सुमन हैल्प डेस्ट प्रभारी से भी संवाद किया तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुडी जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रका ढोके, सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. सोमील भदौरिया सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।