Ad2
Banner1

यह लडाई समस्त आदिवासीयों की है – महेश पटेल

6 सितम्बर आदिवासी सम्मेलन की तैयारी में जुटी जिला कांग्रेस

जोबट:- हाल ही मे विगत 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा पहले से तय अवकाश को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस विरोध कर चुकी है व सरकार के इस फैसले की कडी निंदा की जा रही है । इसी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आगामी 6 सितम्बर 2021 को बडवानी में विशाल आदिवासी सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें पुर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ भी सिरकत करेगे। इसी कार्यक्रम की पुरजोर तैयारी के चलते आज स्थानीय मण्डी प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाॅक जोबट के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की 6 सितम्बर को होने वाले आदिवासी सम्मेलन की लडाई सिर्फ कार्यकर्ताओं की नही अपीतु हम सभी आदिवासीयों की लडाई है और हमे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है । आगे आपने कहा की आप सभी कार्यक्रर्ता अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनावे । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के समय भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा की ये भाजपा वाले हमेशा ढोंग करते है । अब जबकी यहा उपचुनाव होना है तो यह जोबट विधानसभा में माताओं बहनों को साडी बांट रहे है राखि बंधवा रहे है जबकी दुसरी और इनकी सरकार भोपाल अपना हक मांगने गई बहनो के उपर लाठीयो भांच रहे है और साडी ही बांटना है तो केवल जोबट विधानसभा क्यो आलीराजपुर व पुरे प्रदेश में क्यो नही बांट रहे है ।

वही कार्यक्रम में पहुचे अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने कहा की आप सभी कार्यकर्ता एक एक बुध पर ताकत से काम करे । हमारी बहन अगर जिंदा होती तो क्या ये भाजपा वाले यहा बहनो से राखियां बधवाने आते और बहनो से राखि ही बंधवानी हो तो मेरी विधानसभा में क्यो नही आयंे । ये जो भाजपा का प्रभारी बहनों से राखि बंधवाने का नाटक कर रहा है अगर बिका नही होता तो हमारी सरकार नही जाती । आज ये जोबट विधानसभा मंे जगह जगह जाकर राखि बधवाने का काम कर रहा है अपने क्षेत्र का विकास तो पहले करे फिर अलीराजपुर जिले के विकास की द्वारा ली गई थी । इसमें मुख्य रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष ओम राठौड, उदयगढ ब्लाॅक से कमरू अजनार, युवा नेता दिपक भुरिया, मोनु बाबा, सरदार अजनार, ब्लाॅक महिला अध्यक्ष अनीता गाडरिया, प्रताप रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहिस पठान, श्रीमती सुलोचना रावत, जिला प्रवक्ता सुनिल खेडे, वेरसिंह पटेल, महेश मेहडा, कालु मेहडा, सोनु वर्मा, चितल पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |