हादसो को न्योता देते खुले चेम्बर्स नगरपालिका की बडी ला परवाही सिकायत के बाद भी नही जागा नगरीय प्रशासन
अलीराजपुर इन दिनो नगरपालिका द्वारा नालियों व नल के वाल पर बने चेम्बर्स टुटे होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे जिसकी सुचना देने के बाद भी नगरपालिका परिषद द्वारा रिपेयरिंग नही किये जा रहे है जिसके चलते टू व्हीलर गिरने से कही लोगों को चौट आई है। लगता नगरपालिका किसे बडे हादसे का इन्तजार कर रही है आपको बता दे उक्त चेम्बर्स जामा मस्जिद चौक पर है जहा मदरसे मे पडने वाले बच्चों के गिरने से भारी चोट आई थी जिसके चलते जामा मस्जिद कॉम्पलेक्स मे संचालित दुकान न्यू इम्प्रेश ऑटो गैरेज संचालक साबीर शैख ने अपने स्वयं के खर्चे से चेम्बर्स को वेल्डिंग कराकर रिपेयर करवाया ताकी बच्चो के गिरने जेसी घटनाऔ पर अंकुश लगाया जा सके।
इस मार्ग से छोटे बच्चों और राहगीरों, वाहन चालकों का आवागमन लगा रहता है।दिनभर में यहां हजारों पैदल लोगो निकलते है। ऐसे में सड़क के बीचों-बीच स्थित यह चेंबर सभी के लिए काफी असुविधा तथा परेशानी का कारण बना हुआ है। रात्रि अंधेरे में कई बार पैदल लोग गिरने के साथ दो पहियां वाहन चालक पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है, बावजूद इसके प्रशासन की नींद नहीं खुल रहीं है।
आपको बता दे नगर मे वाल पर बने चेम्बर्स को बनवाने को लेकर भी बडी मात्रा मे भष्ट्राचार हुआ है यदि इसके बील की जाँच की जाऐ तो बडा भ्रष्टाचार उजागर होने की आशंका है।