यह लडाई समस्त आदिवासीयों की है – महेश पटेल
6 सितम्बर आदिवासी सम्मेलन की तैयारी में जुटी जिला कांग्रेस
जोबट:- हाल ही मे विगत 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा पहले से तय अवकाश को निरस्त करने को लेकर कांग्रेस विरोध कर चुकी है व सरकार के इस फैसले की कडी निंदा की जा रही है । इसी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आगामी 6 सितम्बर 2021 को बडवानी में विशाल आदिवासी सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें पुर्व मुख्यमंत्री कमलानाथ भी सिरकत करेगे। इसी कार्यक्रम की पुरजोर तैयारी के चलते आज स्थानीय मण्डी प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लाॅक जोबट के कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की 6 सितम्बर को होने वाले आदिवासी सम्मेलन की लडाई सिर्फ कार्यकर्ताओं की नही अपीतु हम सभी आदिवासीयों की लडाई है और हमे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है । आगे आपने कहा की आप सभी कार्यक्रर्ता अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनावे । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के समय भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा की ये भाजपा वाले हमेशा ढोंग करते है । अब जबकी यहा उपचुनाव होना है तो यह जोबट विधानसभा में माताओं बहनों को साडी बांट रहे है राखि बंधवा रहे है जबकी दुसरी और इनकी सरकार भोपाल अपना हक मांगने गई बहनो के उपर लाठीयो भांच रहे है और साडी ही बांटना है तो केवल जोबट विधानसभा क्यो आलीराजपुर व पुरे प्रदेश में क्यो नही बांट रहे है ।
वही कार्यक्रम में पहुचे अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने कहा की आप सभी कार्यकर्ता एक एक बुध पर ताकत से काम करे । हमारी बहन अगर जिंदा होती तो क्या ये भाजपा वाले यहा बहनो से राखियां बधवाने आते और बहनो से राखि ही बंधवानी हो तो मेरी विधानसभा में क्यो नही आयंे । ये जो भाजपा का प्रभारी बहनों से राखि बंधवाने का नाटक कर रहा है अगर बिका नही होता तो हमारी सरकार नही जाती । आज ये जोबट विधानसभा मंे जगह जगह जाकर राखि बधवाने का काम कर रहा है अपने क्षेत्र का विकास तो पहले करे फिर अलीराजपुर जिले के विकास की द्वारा ली गई थी । इसमें मुख्य रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, कार्यकारी जिलाअध्यक्ष ओम राठौड, उदयगढ ब्लाॅक से कमरू अजनार, युवा नेता दिपक भुरिया, मोनु बाबा, सरदार अजनार, ब्लाॅक महिला अध्यक्ष अनीता गाडरिया, प्रताप रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहिस पठान, श्रीमती सुलोचना रावत, जिला प्रवक्ता सुनिल खेडे, वेरसिंह पटेल, महेश मेहडा, कालु मेहडा, सोनु वर्मा, चितल पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।