विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करने वालों पर कार्यवाही हो – जयस/ आदिवासी समाज ने उदयगढ़ तहसीलदार महोदय को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की
जयस /आदिवासी समाज उदयगढ़ ब्लॉक के सभी वरिस्ठ एवं युवाओं ने 9 अगस्त 2021 विश्व आदिवासी दिवस का विरोध करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने व भोपाल मे रोजगार की मांग कर रहें बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की जाँच व निमच जिले मे गरीब आदिवासी कन्हैया भील की बर्बरता पूर्वक हत्या करने वालें दोषीयों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए, महामहिम राष्ट्रपति महोदय,व राज्यपाल महोदय के नाम पर तहसीलदार महोदय उदयगढ़ को ज्ञापन सोपा। जयस के युवाओं द्वारा सांसद गजेंद्र पटेल खरगोन- बड़वानी, राम दांगरे विधायक पन्धाना खंडवा, पहाड़सिंह कन्नौज बागली देवास, कलसिंह भाबर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा म.प्र तथा लक्ष्मणसिंह राज मरकाम उपसचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय म.प्र शासन आदि द्वारा 9 अगस्त आदिवासी दिवस को लेकर समाचार पत्र, सोशिएल मिडीया एवं न्यूज़ चैनलों आदि के माध्यम से भ्रामक, तथ्यहीन व मिथ्या जानकारी देकर आदिवासी समाज को गुमराह किया है,गुमराह करने वालों के उपर उल्लेखित आदिवासी समाज के प्रशासनिक एवं राजनेतिक प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को उनके दायित्वों एवं पदों से बर्खास्त कर इनके खिलाफ संवेधानिक कार्यवाही की मांग की।
जयस के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की दोषियों पर कढोर कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा जयस एवं आदिवासी समाज देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
इस अवसर पर जयस के विक्रम भयडिया ,करण मुझाल्दा,शैलेंद्र रावत,रायसेंन रावत, डिगम रावत, निर्भयसिंह कनेश बड़ी उत्ति वाले राजू भाई व सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।