Ad2
Banner1

जिले में 4 से 11 सितंबर तक टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित होगा 

Irshad mansuri new

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बैठक लेकर अभियान संबंधित आवश्यक दिषा निर्देश दिए

अलीराजपुर:- कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिले में 4 से 11 सितंबर तक कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान संचालित होगा। उक्त अभियान के तहत टीकाकरण से शेष बचे 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं-पुरूषों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने उक्त अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पात्रताधारियों का टीकाकरण हो इसके लिए आवश्यक दिषा निर्देश दिए।

उक्त संबंध में फलिया, ग्राम एवं क्लस्टर वार दायित्वों संबंधित दिा निर्दे दिए गए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज से शेष बचे पात्रताधारियों का उक्त अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। अनुभाग स्तर पर उक्त अभियान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की मॉनिटरिंग और दिा निर्दे में क्रियान्वित होगा। उक्त कार्य में बीएमओ, सीईओ जनपद, सीडीपीओ, बीईओ, बीआरसी मैदानी अमले के साथ आवयक कार्य क्रियान्वयन सुनिचित करेंगे। मैदानी अमला फलिये में पहुंचकर डोर टू डोर पात्रताधारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में फलिया प्रभारी, ग्राम प्रभारी एवं क्लस्टर प्रभारियों के दायित्वों संबंधित जानकारी देते हुए आवयक दिा निर्दे दिए गए।

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारीगण को निर्देश दिए कि बेहतर विभागीय समन्वयक के साथ उक्त अभियान को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक पात्रताधारियों को टीकाकरण कराया जाना है। उन्होने निर्देश दिए कि पूरी प्लानिंग के साथ व्यापक जागरूकता प्रयास किये जाकर उक्त अभियान का क्रियान्वयन सुनिचित किया जाए। उक्त अभियान के तहत किसी भी स्तर पर कोताही बरदात नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्दे दिए कि ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कॉल सेंन्टर प्रभावी ढंग से पूरे अभियान की रिपोर्ट लेने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीरसिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, डीपीओ आईसीडीएस, सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त बीएमओ, बीईओ, सीईओ जनपद पंचायत, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |