Ad 1

जिले में 4 से 11 सितंबर तक टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित होगा 

Irshad mansuri new

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बैठक लेकर अभियान संबंधित आवश्यक दिषा निर्देश दिए

अलीराजपुर:- कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बताया कि जिले में 4 से 11 सितंबर तक कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान संचालित होगा। उक्त अभियान के तहत टीकाकरण से शेष बचे 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं-पुरूषों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने उक्त अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक पात्रताधारियों का टीकाकरण हो इसके लिए आवश्यक दिषा निर्देश दिए।

उक्त संबंध में फलिया, ग्राम एवं क्लस्टर वार दायित्वों संबंधित दिा निर्दे दिए गए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज से शेष बचे पात्रताधारियों का उक्त अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। अनुभाग स्तर पर उक्त अभियान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की मॉनिटरिंग और दिा निर्दे में क्रियान्वित होगा। उक्त कार्य में बीएमओ, सीईओ जनपद, सीडीपीओ, बीईओ, बीआरसी मैदानी अमले के साथ आवयक कार्य क्रियान्वयन सुनिचित करेंगे। मैदानी अमला फलिये में पहुंचकर डोर टू डोर पात्रताधारियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में फलिया प्रभारी, ग्राम प्रभारी एवं क्लस्टर प्रभारियों के दायित्वों संबंधित जानकारी देते हुए आवयक दिा निर्दे दिए गए।

कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारीगण को निर्देश दिए कि बेहतर विभागीय समन्वयक के साथ उक्त अभियान को सफल बनाते हुए अधिक से अधिक पात्रताधारियों को टीकाकरण कराया जाना है। उन्होने निर्देश दिए कि पूरी प्लानिंग के साथ व्यापक जागरूकता प्रयास किये जाकर उक्त अभियान का क्रियान्वयन सुनिचित किया जाए। उक्त अभियान के तहत किसी भी स्तर पर कोताही बरदात नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्दे दिए कि ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कॉल सेंन्टर प्रभावी ढंग से पूरे अभियान की रिपोर्ट लेने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीरसिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, डीपीओ आईसीडीएस, सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त बीएमओ, बीईओ, सीईओ जनपद पंचायत, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |