Ad2
Banner1

आओ करे राष्ट्र रक्षा और करवाये अपना वेक्सीनेसन

Maksud khan New

आप सभी को प्रतिदिन कोविड19 के टिके के लिए निवेदन और सूचना हमारे वाट्सअप, फेसबुक, लिंक मीडिया और अखबारों के माध्यम से करते आ रहे है l जिस किसी भाई बहनों ने कोविड का प्रथम या द्वितीय टिका नही लगवाया है वो जल्द से जल्द टिका लगवाकर परिवार, गांव, शहर, प्रदेश और देश को इस महामारी से मुक्त करवाये l साथ ही आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको और अपने बच्चों को सुरक्षित रखे l

नानपुर में 18 से 44 वर्ष उम्र के कुल 2286 टिके लगना थे लेकिन अभी तक 3000 प्रथम डोज और 465 द्वितीय डोज लगे है l 45 से 59 वर्ष के 745 टिके लगना थे लेकिन 735 प्रथम डोज और 381 डोज द्वितीय लगे है l 60+ वर्ष के 403 का टारगेट था जिसमे 490 टिके प्रथम डोज और 149 द्वितीय डोज ही लगे है l जो हमारे गांव के लिए विचारणीय है l अब आंकड़ो पर ध्यान दे तो लक्ष्य से अधिक हो चुका है l इसका मुख्य कारण है जब शासन और प्रशासन ने जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया उसमे अलीराजपुर, जोबट, खट्टाली, आम्बुआ, कुक्षी, ढोलिया, आली, बडवानी, निसरपुर, मनावर आदि कही जगह के लोगो ने नानपुर आकर टिके लगवाये है l

अभी भी नानपुर के लगभग 50 प्रतिशत लोगो ने टिके नही लगाये है जो सोचनीय और विचारणीय विषय है l साई सेवा समिति और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर सभी समाजजनों, सभी सामाजिक संस्थाओं और सभी जागरूक नागरिको से निवेदन करती है कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारे देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करे l आप जल्द से जल्द कन्या परिसर छोटे साई मंदिर के पास प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाकर कोविड19 का टीका अवश्य लगवा कर सहयोग करे l

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |