Ad 1

आओ करे राष्ट्र रक्षा और करवाये अपना वेक्सीनेसन

Maksud khan New

आप सभी को प्रतिदिन कोविड19 के टिके के लिए निवेदन और सूचना हमारे वाट्सअप, फेसबुक, लिंक मीडिया और अखबारों के माध्यम से करते आ रहे है l जिस किसी भाई बहनों ने कोविड का प्रथम या द्वितीय टिका नही लगवाया है वो जल्द से जल्द टिका लगवाकर परिवार, गांव, शहर, प्रदेश और देश को इस महामारी से मुक्त करवाये l साथ ही आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको और अपने बच्चों को सुरक्षित रखे l

नानपुर में 18 से 44 वर्ष उम्र के कुल 2286 टिके लगना थे लेकिन अभी तक 3000 प्रथम डोज और 465 द्वितीय डोज लगे है l 45 से 59 वर्ष के 745 टिके लगना थे लेकिन 735 प्रथम डोज और 381 डोज द्वितीय लगे है l 60+ वर्ष के 403 का टारगेट था जिसमे 490 टिके प्रथम डोज और 149 द्वितीय डोज ही लगे है l जो हमारे गांव के लिए विचारणीय है l अब आंकड़ो पर ध्यान दे तो लक्ष्य से अधिक हो चुका है l इसका मुख्य कारण है जब शासन और प्रशासन ने जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया उसमे अलीराजपुर, जोबट, खट्टाली, आम्बुआ, कुक्षी, ढोलिया, आली, बडवानी, निसरपुर, मनावर आदि कही जगह के लोगो ने नानपुर आकर टिके लगवाये है l

अभी भी नानपुर के लगभग 50 प्रतिशत लोगो ने टिके नही लगाये है जो सोचनीय और विचारणीय विषय है l साई सेवा समिति और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर सभी समाजजनों, सभी सामाजिक संस्थाओं और सभी जागरूक नागरिको से निवेदन करती है कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारे देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करे l आप जल्द से जल्द कन्या परिसर छोटे साई मंदिर के पास प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाकर कोविड19 का टीका अवश्य लगवा कर सहयोग करे l

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |