Ad2
Banner1

आओ करे राष्ट्र रक्षा और करवाये अपना वेक्सीनेसन

Maksud khan New

आप सभी को प्रतिदिन कोविड19 के टिके के लिए निवेदन और सूचना हमारे वाट्सअप, फेसबुक, लिंक मीडिया और अखबारों के माध्यम से करते आ रहे है l जिस किसी भाई बहनों ने कोविड का प्रथम या द्वितीय टिका नही लगवाया है वो जल्द से जल्द टिका लगवाकर परिवार, गांव, शहर, प्रदेश और देश को इस महामारी से मुक्त करवाये l साथ ही आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से अपने आपको और अपने बच्चों को सुरक्षित रखे l

नानपुर में 18 से 44 वर्ष उम्र के कुल 2286 टिके लगना थे लेकिन अभी तक 3000 प्रथम डोज और 465 द्वितीय डोज लगे है l 45 से 59 वर्ष के 745 टिके लगना थे लेकिन 735 प्रथम डोज और 381 डोज द्वितीय लगे है l 60+ वर्ष के 403 का टारगेट था जिसमे 490 टिके प्रथम डोज और 149 द्वितीय डोज ही लगे है l जो हमारे गांव के लिए विचारणीय है l अब आंकड़ो पर ध्यान दे तो लक्ष्य से अधिक हो चुका है l इसका मुख्य कारण है जब शासन और प्रशासन ने जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया उसमे अलीराजपुर, जोबट, खट्टाली, आम्बुआ, कुक्षी, ढोलिया, आली, बडवानी, निसरपुर, मनावर आदि कही जगह के लोगो ने नानपुर आकर टिके लगवाये है l

अभी भी नानपुर के लगभग 50 प्रतिशत लोगो ने टिके नही लगाये है जो सोचनीय और विचारणीय विषय है l साई सेवा समिति और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नानपुर सभी समाजजनों, सभी सामाजिक संस्थाओं और सभी जागरूक नागरिको से निवेदन करती है कि आप सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से हमारे देश को कोरोना मुक्त बनाने में सहयोग करे l आप जल्द से जल्द कन्या परिसर छोटे साई मंदिर के पास प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जाकर कोविड19 का टीका अवश्य लगवा कर सहयोग करे l

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |