Ad2
Banner1

थाना उदयगढ़ में ग्राम रक्षा समिति व शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ

Khalil mansuri

उदयगढ़ आज दिनांक 09/09/ 2021 को थाना उदयगढ़ पर आगामी त्योहारों को लेकर ग्राम रक्षा समिति व शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें उदयगढ़ नायबतहसीलदार महोदय के द्वारा बैठक मैं आगामी त्यौहार को देखते हुए कोविड-19 के तहत मध्यप्रदेश शासन के नियमों की बारीकियों से बिंदुवार क्रमबद्ध तरीके से ग्रामीण जनता को आगामी त्योहारों को शांति से मनाने का और साथ ही गणेश मंडल आयोजकों को भी बताया की आप को एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना होगी डीजे पर पर प्रतिबंध है ₹50000 जुर्माना है 100 मीटर से ज्यादा आवाज नहीं जाना चाहिए पांडाल में कोई भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसे तो ग्राम पंचायत सचिव दोनों के साथ में विद्युत मंडल के लाइनमैन को भी सूचित किया गया कि आप अपना फर्ज समझ कर कि आप लाइट कनेक्शन कर देना जिसे से सप्लाई में अवरुद्ध ना हो यह सब आप को देखना है ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने नायब तहसीलदार महोदय व थाना प्रभारी महोदय के सामने गांव की समस्याओं के समाधान के बारे में प्रश्न उठाए प्रमुख मुद्दा राय स्टेट लाइट का जिसमें स्टेट लाइट करीब 24 माह से बिजली के खंभों पर जली नहीं और लाखों का बिल आ जाता है और ना ही समय पर कोई सुधार था जिला पंचायत अलीराजपुर के द्वारा किसी ठेकेदार को टेंडर रावण टर्नओवर उसने आज तक स्टेट लाइट को सुधारना उचित नहीं समझा ग्राम पंचायत इतना कह कर अपनी इति श्री कर लेती है 2008 और 2009 में हाईवे 39 का निर्माण के दौरान नल जल योजना का नुकसान हुआ था जिसका रोड ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायतों उदयगढ़ को करीबन 1100000 से अधिक राशि का हरण किया

मगर 10 से 11 वर्ष बाद भी नल जल योजना का लाभ उदयगढ़ जनता को नहीं मिला तीसरा मुद्दा साफ सफाई कास्वच्छता को लेकर ना तो ग्राम पंचायत गंभीर है गंदगी का अंबार नालियों की सफाई नहीं होती है उदयगढ़ थाने पर ग्राम रक्षा समिति और शांति समिति की बैठक में यह मुद्दा गरमा गरम रहा क्योंकि बरसात का समय है और काली रात है खेतों में बड़ी-बड़ी मक्खी हो रही है घर के पीछे लोग अपने घरों के पीछे लाइट तक ना जलाते हैं चोरों का आतंक चरम पर है लेकिन स्टेट लाइट स्वच्छता अभियान को भी ठेंगा दिखा रही ग्राम पंचायत नल जल योजना यह कब तक पूर्ण होती है जनता कब अपना मुंह खोलती है कब तक चुप रहेंगे नेता लोग पुलिस थाना उदयगढ़ के कप्तान पी एस डामोर ने बताया कि 6 माह पूर्व एसडीएम साहब के सामने भी यही मुद्दे आए थे लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं देती नल जल का 11 लाख के ऊपर की राशि पीएचई ने क्या किया आज तक ठेके पर ठेका प्रथा चली आ रही है पैसा सब साफ सफाई हो गई हजम कर आराम कर रहे हैं ठेकेदार जनता जाए भाड़ में किसी को कुछ नहीं बोलना किसी को कोई इतना समय ही नहीं कि किसी के पास लेकिन ऐसे मुद्दे शांति समिति की बैठक में जब उठते हैं पर तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती इस बैठक में नायब तहसीलदार महोदय निर्भय सिंह पटेल थाना प्रभारी पीएस डामोर ग्राम रक्षा समिति के सदस्य डॉ शब्बीर धर्मेंद्र राठौड़ खलील मंसूरी जावेद पठान राजू मूवेल राजू डावर अशोक गहलोत मानसिंह हिमांशु राजेश माली यशवंत देवड़ा मगरू सुरेश पवन राठौड़ विजू भावसार चेतन राठौड़ नरसिंह डावर रोहित मुजाल्दा रवि डावर दीपक भावसार वसीम पठान व समस्त थाना स्टाफ का अच्छा योगदान रहा

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |