Ad 1

आगामी त्योहार गणेशचतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई

 

Sajid Shaikh newआम्बुआ आगामी त्योहार गणेशचतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रांगण में योगेंद्र सोजातिया तहसीलदार अजय पाठक की मोजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए व सोशल डिस्टेंस के साथ अपना त्योहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए। आगामी त्योहार को देखते हुए आंबुआ थाना प्रभारी योगेंद्र सोजातिया ने कहा है कि सभी लोग त्यौहार मिलजुल और भाईचारे से मनाएं अलीराजपुर जिले में धारा 144 लागू की गई है उसका भी आप लोग पालन करे ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करे अगर कोई समस्या आती है तो हमे बताए पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

साथ ही नगर में आगामी त्योहार गणेशचतुर्थी को लेकर चर्चा हुई। महेंद्र गुप्ता सोहन भूरिया ने कहा कि बाइक चालक काफी तेज गति से चलाते हैं इन पर भी कारवाई की जाए कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। कस्बे में काफी तेज गति से बाइक निकालते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बस स्टेशन पर दो जवान की ड्यूटी लगाई जाए। वहीं थाना प्रभारी ने कहां की दो जवान की बस स्टेशन पर ड्यूटी कर दी जाएगी। और बाइक चालक वहां तेज गति से चलाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में, पटवारी जितेंद्र गुडवे सचिव गिरधार सिंह चौहान अमान पठान, विकास माहेश्वरी, संतोष राठौड़, हाशिम भाई, हुसैनी भाई, भागीरथ चौहान, सारीक, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, पत्रकार संघ अध्यक्ष गोविंदा महेश्वरी, असलम मकरानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |