गुजरात-छोटादयपुर कवाट तहसील के झांझरझोल गांव में कोतर के पानी में डूबने से दो व्यक्ति कि मोत
९ सितंबर साम पांच बजे की आसपास छोटाउदपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गांव झांझरझोल में से निकलती और पसार होती भरडा कोतर के पानी में बहकर दो लोगों की मौत हो गई है,
हरशनभाई राठवा नाम के पचपन साल के व्यक्ति उनके घर के आंगन में रखे हुए पानी भरने के पिप कहीं बह न जाएं कर के पीप हटाने का प्रयास कर रहे थे और अचानक कोतर का पानी बढ़ गया और हरशनभाई कोतर के पानी में बहने लगे, यह जानकारी उनके भतीजे को मिली और उनके भतीजे और अन्य लोगों हरशनभाई को बचाने के लिए पीछे दोडे लेकिन पानी का तेज़ प्रवाह में बह रहें हरशनभाई को बचाने में उन लोगों विफल रहे
काफी देर तक शोध तपास के बाद हर्षनभाई राठवा का शव झांझरझोल से दो किलोमीटर की दूरी तक सिंगलकुवा कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में लटका हुआ मिला, स्थल पर पंचकयास किया गया और पानवड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। और सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र कवांट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डा.कोमल दोरीला ने पीएम किया था। उसके बाद झांझरझोल अंतिम संस्कार किया गया था.।
उसी समय उसी कोतर में आठ साल का मनीष मनकर नायका नामक आठ साल के बच्चे और उनके पिताजी कोतर में से पसार होते वक्त पानी थोड़ा कम था इसलिए मनकर नायका उनके आठ साल के बच्चे को कोतर कि इस पार रखकर मोटरसाइकिल उस पहुंचाने के लिए और बच्चे को बाद में लेने के लिए आने का कोल दे कर गए थे लेकिन एक तरफ तेज़ बारिश और बीजली के कड़ाके- भडाके से गभराई हुए मनिष नायका पिताजी के आने से पहले ही अकेले कोतर में से पसार होते हुए अचानक कोतर पानी का प्रवाह बढ़ने से मनिष पानी में बह गए और पिताजी मोटरसाइकिल सामने किनारे रख कर मनिष को लेने के लिए पहुंचे तब तो मनिष पानी में बह गए थे।
दो दिन तक शोध तपास कि उसके बाद मनिष का शव झांझरझोल नजदीक की वाव के पास आज 11 सितंबर सुबह करीब 11 बजे मिट्टी की ओट में दबा हुआ मिला। और उनका भी स्थल पर पंचकयास किया गया और पीएम के लिए सामुहिक स्वास्थ्य केंद्र कवाट पहुंचाया इस बात स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश राठवा ने कहां हैं।