सरकार किसानों को खाद नहीं दे पा रही है तो एमएसपी क्या देगी–मुग़ल
अलीराजपुर:- मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुगल ने कहा है कि सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है तो फसलों का समर्थन क्या देगी| खाद की किल्लत की वजह से आज किसान आत्महत्या कर रहा है, किसान परेशान हो रहे है, लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है | किसान के सहयोग के बजाय किसान पर लाठियां भांजी जा रही है। मुगल ने कहा प्रदेश के किसान खाद के लिए परेशान है और पीछे के दरवाजे से आई सरकार आंखों पर पट्टी बांध नींद की गोलियां खाकर सोई है | केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने किसानो के हित को लेकर उचित कदम नहीं उठाया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेंगी |