मनुष्य का जीवन हमेशा सत कार्य में लगा होना चाहिए
जीवन में हमेशा दुखियों की सेवा करों. पण्डित कमलेश नागर
रामदेव वाटीका में भागवत कथा का हुआ समापन
आलीराजपुर प्रण् पाचात्य संस्कृति ने धर्म को तोड़ दिया जैसी होगी दृष्टि वैसी होगी सृष्टि। ऋण तीन प्रकार के होते है पहला ऋण माता पिता का दुसरा ऋण ऋषीयों का तीसरा ऋण देव का। मनुष्य का जीवन हमेशा सत कार्य में लगा होना चाहिए। श्रीमद भागवत में 12 स्कन्ध है। और 18000 श्लोक है। मुस्कुन्द महाराज नृसिंह मेहता बने। मुक्ति से बड़ी वस्तु भक्ती है। भक्ती करोगे तो भगवान भक्त के पास स्वयं आते है। मुक्ति भगवान के हाथ में है। हमेशा दुखीयों की सेवा करों। जीवन में तीन चिज का बहुत महत्व है राग.अनुराग व वैराग्य। राग का मतलब प्रेम अनुराग का मतलब आशुआना। उपरोक्त विचार रामदेव वाटीका समाधी स्थल पर चल रही भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पूज्य पण्डित कमलेश जी नागर नानपुर वाले ने व्यक्त किये। कथा के प्रारम्भ में आयोजक परिवार किशनलाल गणपतजी राठौड़ लाला बाई राठौड़ तरूण टींकू शितल राठौड़ गुडवाडा परिवार एवं धरावरिया परिवार के सदस्यों ने व्यासपीठ का पूजन किया। शुक्रवार को पाण्डाल में कृष्ण रूखमणी विवाह सम्पन्न हुआ। गरबारास करते हुवें व नृत्य करते हुवें श्रद्धालुगण भगवान कृष्ण व रूखमणी को मंच पर लाये जहां पर माला पहनाकर विवाह सम्पन्न हुआ।
यश राठौड़ ने कृष्ण भगवान का रूप धारण किया व भूमिका राठौड़ रूखमणी बनी। पण्डित नागर ने राजा परीक्षित की सुनाई। कृष्ण.सुदामा मिलन का का सुंदर वणर्न करते हुवें उन्होंने कहां की जैसे ही सुदामा दरवाजे पर पहुंचे भगवान कृष्ण दौडे़.दौडे़ दरवाजे पर गये। और सुदामा की अगवानी कर उनके पैर धोकर व चरण की पूजा की। सुदामा का आलिंगन कर खूब रोये। आज भागवत कथा में राठौड़ समाज के अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ व समाज सेवी जानकीवल्लभ कोठारी भी उपस्थित रहे कायर्क्रम का संचालन कमल राठौड़ ने किया। मीडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेडिया ने बताया की आज शनिवार को भागवत कथ का समापन होगा। पण्डित नागर प्रतिवषर् तिथर् क्षत्रों 108 ब्राहमणों के साथ भागवत कथा करेंगे जिसकी शुरूआत नेमीशरण तीर्थ से होगी। में अन्त में महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। आज कथा में भारी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे। अन्त में तरूण राठौड़ ने सभी का आभार माना।