Ad 1

जोबट घटना को लेकर असामाजिक तत्‍वों की खेर नहीं

असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में संपूर्ण जिलें में की गई कार्यवाही

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि असामाजिक तत्‍वों के द्वारा जिलें की अमन शांति को भंग करनें की कोशिश की गई, जिसमें विगत दिवस कस्‍बा जोबट में अराजकता फैलाई जा रही थी, जिस पर अलीराजपुर पुलिस की त्‍वरित कार्यवाही के परिणामस्‍वरूप विफल हो गई। जोबट घटना के पश्‍चात से संपूर्ण जिले के गुण्‍डों/निगरानी बदमाशों पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। गुण्‍डों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की संपूर्ण निगरानी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी स्‍तर पर गुण्‍डों का बख्‍शा नही जा सकें।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुण्‍डों पर नकेल कसने की लिये आवश्‍यक है, कि इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे, जिसके लिये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत 24 घण्‍टों में संपूर्ण जिलें के थानाक्षैत्रों के कुल चिन्हित 84 गुण्‍डा तत्‍वों में से 76 गुण्‍डा तत्‍वों का भौतिकरूप से सत्‍यापन कर चैकिंग की गई एवं 20 गुण्‍डा तत्‍वों के विरूद्ध धारा 110 जाफौ की कार्यवाही की गई है, इसी प्रकार चिन्हित 129 निगरानी बदमाशों में से 114 भौतिकरूप से चैकिंग एवं 48 के विरूद्ध धारा 110 जाफौ के तहत कठोर कार्यवाही की गई है तथा संपूर्ण जिलें में लगातार पेटोलिंग एवं फलेग मार्च किया गया है।

जोबट में हुई घटना को अलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया है, उक्‍त घटना में शामिल असामाजिक तत्‍वों को पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं तथा 12 आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय प्रस्‍तुत किया गया है। असामाजिक तत्‍व इस प्रकार की घटना करनें के लिये पुनरावृत्ति न कर सकें, जिस हेतु कठौर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस का आमजनता से संवाद बनानें की दिशा में कार्यवाही कर रहें तथा अलीराजपुर पुलिस का प्रयास है, कि जिलें में अमन शांति बनी रहे, जिस हेतु असामाजिक तत्‍वों पर सख्‍ती से कार्यवाही करना पुलिस की प्राथमिकता में है। असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है और आगे भी गुण्‍डा बदमाशों के विरूद्ध कठौर कार्यवाही जारी रहेगी, यह पुलिस का स्‍पष्‍ट संदेश है, कि किसी भी स्‍तर पर अराजकता फैलानें वाले को बख्‍शा नहीं जावेगा।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |