Ad2
Banner1

ग्राम टेमाची के युवा अपने गांव की समस्या को लेकर विधायिका महोदया से मिले

ग्राम पंचायत टेमाची के नवनिर्वाचित सरपंच राजू भाई कनेश के नेतृत्व में ग्राम टेमाची के पंच एवं युवाओं ने जोबट विधानसभा के विधायक महोदया से गर्मी के मौसम में बड़ती हुई पानी की समस्या को लेकर विधायक निधि से पानी की टैंकर की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा, जिसमें विधायिका महोदया एवं युवा नेता श्री विशाल रावत द्वारा ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की बहुत जल्द टैंकर की व्यवस्था कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा, साथ ही ग्राम के युवा Er. नानसिंह कनेश द्वारा मांग की विधायिका महोदया से की कक्षा 10 वी एवं 12 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है और बिजली विभाग से बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 6बजे तक बिजली कटौती की जाति हे जिससे बच्चों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई करने में असुविधा हो रही है, उसे नियमित परीक्षा के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाने की मांग की! आवेदन देने के समय ग्राम के निर्भय , सुरेश, संजय, राकेश, गुलसिँह,कमा, रमेश, भूपेन्द्र लालू और रामसिंह रावत सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |