Ad 1

ग्राम साकडी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय आवासीय शिविर कासेवा कार्यों द्वारा हुआ समापन

स्वंयसेवक सेवा कार्य के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करें: डॉ. तिवारी

सोण्डवा- नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा का राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय आवासीय शिविर का समापन गतदिवस ग्राम साकडी में समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के मुख्य अतिथि सी ई ओ जनपद पंचायत सोंडवा रवि मुवेल थे । अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी ने की। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन मौजूद थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र तिवारी ने एनएसएस स्वयंसेवको को कहा कि आप सेवा कार्य कर ग्राम,देश को मजबूत करने का कार्य कर रहे है एव महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए एनसीसी इकाई के गठन करने के प्रयास भी तेजी से चल रहा है।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि मुवेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सोण्डवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन मे भी एनएसएस के कैम्प के अनुभव एवं केम्प के माध्यम से अनुशासन की सीख हमे खुद के विकास में सहायता प्रदान करती है और समर्पण भाव से हम जरूरतमंदों के लिए बेहतर कार्य कर सकते है।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्री सुधीर जैन ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यार्थी जिस तरह स्वयं के तन और घर को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार ज्ञान रूपी मंदिर महाविद्यालय को एवं हमारे गांव को भी स्वच्छ रखने में योगदान देवे | साथ ही उन्होंने स्वयंसेवको को दैनिक जीवन में छोटे छोटे कार्यो द्वारा सेवा के तरीको की समझाइश भी दी |

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने 7 दिवसीय केम्प का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में स्टॉपडेम का गहरीकरण कार्य, हेंडपम्प के आसपास साफ-सफाई एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त 30 बिंदु का स्वास्थ्य, जन स्वछता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य आधारित सर्वे प्रपत्र 363 घरों में ग्रहसम्पर्क कर भरा गया।

समापन कार्य की शुरुआत में कु. काजल सोलंकी, कु.पायल सोलंकी , कु. रेणुका सोलंकी ने एनएसएस गीत गाकर की गई। स्वयंसेवक के रूप में उपस्थित अनिल सोलंकी ,अंजली बघेल ने अतिथिगणों को 7 दिवसीय केम्प के अनुभव के बारे में बताया। छात्र दयाराम सोलंकी ने युवा शक्ति पर आधारित गीत गाकर सभी स्वयंसेवको में ऊर्जा का संचार किया।

समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. राजेश बारिया, प्रो. ओमप्रकाश कोठारी, श्री इंदरसिंह सोलंकी एवं ग्राम रोजगार सहायक श्री बेनिदयाल सोलंकी एवं स्वंयसेवक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने एवं धन्यवाद आभार प्रकट महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं कैम्प के सहयोगी प्रो. मोहन कुमार डुडवे ने किया।

प्रेषक

प्रो. मुकेश अजनार

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी नवीन शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा.

दिनांक 26/ 02/2022

पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |     ऑपरेशन मुस्‍कान- अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया।     |     पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बडी मात्रा मे शराब की गई जप्‍त।        |