पगड़ी की रस्म में रक्तदान की अनूठी पहल
पं सुरेश कुमारजी ओझा के पगड़ी रस्म में रक्त दान शिविर आयोजित
अलीराजपुर में पगड़ी कार्यक्रम में एक अनूठा आयोजन हुआ। पं सुरेश कुमारजी ओझा के पगड़ी रस्म रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस आयोजन की विशेषता यह थी कि कार्यक्रम में जितने भी रिश्तेदार आए थे। उनमें से अधिकांश ने ब्लड डोनेट कर मानवता की सच्ची मिसाल पेश की। इस दौरान 7 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिले के इतिहास में यह अभी तक पहला ऐसा मौका था, जब गमगीन मौके पर रक्तदान की पहल की गई।
प.सुरेश कुमारजी ओझा जी के नगर में किए गए कार्यों की प्रशंसा
सेवानिवृत्त राजस्व विभाग राजपौराणिक पं सुरेश कुमार जी ओझा का देवलोक गमन दिनांक 14.2.22 को हो गया था। नगर के विभिन्न समाज गणमान्यों व वरिष्ठ जनों ने पगड़ी रस्म में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए,आप के द्वारा नगर में किए गए कार्यों की प्रशंसा व्यक्त करते हुए,स्मरण किया। पं सुरेश कुमार जी ओझा के पगड़ी रस्म में परिवार के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदाताओं को डाॅ प्रमेय जी रेवड़ियां ने प्रशंसा पत्र वितरित किए। जिसमें राजस्व विभाग के पं श्री सुरेश कुमार जी ओझा के पगड़ी रस्म में ,ब्राह्मण समाज में जिले में पहला मोका जिसमे परिवार व शुभ चिंतकों ने रक्त दान किया। परिवार के सदस्य श्रीमती पुर्णिमा व्यास, श्रीमती ज्योति व्यास,पं योगेश ओझा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।