बेरोजगार युवा संघ मध्य प्रदेश ने मनाया शहादत दिवस, क्रांतिकारियों के विचारों को गांव शहर तक फैलाने का लिया संकल्प
अख्लाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी ✍🏻
भाभरा:- 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर movement against unemployment के बैनर तले बेरोजगारों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आजाद कुटियां में जाकर देश -प्रदेश में बड़ रही, बेरोजगारी, मंहगाई , निजीकरण, बैकलॉग पदों की भर्ती न करने के खिलाफ आपनी आवाज बुलंद कर सफलता प्राप्त करने तक अपनी संवैधानिक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया, वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज यदि हमारे पूर्वज क्रांतिकारी होते तो मजदूर, किसान, बेरोजगारों और शोषितों के लिए लड़ते, हमें एकजुट होकर क्रांतिकारियों का अनुसरण कर लड़ने की आवश्यकता है, कार्यक्रम में श्री सुमरसिंह बोडोले, श्री लोकेश शर्मा, श्री प्रमोद नामदेव, गोपाल प्रजापति, दिनेश ठाकुर, पारुल शर्मा, दिनेश मिनामा, अजय बामनिया, भूरसिंह डावर, रविन्द्र परिहार,सावन चौहान, प्रदीप डुडवे, भारत मौर्य, शैलेंद्र रावत, मोहन, सरदार, दिशांत, रोहन नेपोलियन, अर्जुनसिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रमेश डुडवे, अरविंद कनेश, विक्रम चौहान,आदि प्रदेश संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे