शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को आलीराजपुर मे प्रेस क्लब के तत्वाधान मे पत्रकार समागम का आयोजन किया गया
आलीराजपुर:- आयोजन मे मुख्यअथिति कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह,एसपी मनोज कुमार सिंह व रेड टीवी की सम्पादक प्रियंका पान्डे रही। अध्यक्षता जिले के वरिष्ट पत्रकार अशोक ओझा,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा व पुर्व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश तंवर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की मुर्ति पर पुष्पान्जली अर्पित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अथिति कलेक्टर तोमर ने मंच से पत्रकारो को संबोधित कर कहा की पत्रकार प्रशासन को आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकार व प्रशासन क्षेत्र विकास को नई दिशा देने का काम करते है। पत्रकार समागम जिले मे सामाजिक क्षेत्र मे काम कर रहे लोगो का सम्मान प्रेस क्लब की ओर से किया गया जो एक नई दिशा देता है सामाजिक क्षेत्र मे काम करने वालो को जिससे इस क्षेत्र मे काम करने वालो को उर्जा प्राप्त होगी। वही एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा की पत्रकारो के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने जो आयोजन किया है वो सरहानिय है। आजाद जी की पुण्यतिथि पर एसे आयोजन जिसमे पत्रकारो के साथ साथ क्षेत्र मे सामाजिक,शिक्षा,स्वास्थ व अन्य क्षेत्रो मे काम कर रहे लोगो को सम्मानित करना ये बहुत ही अच्छा काम है। पत्रकार जनता के लिए होता है वही पुलिस भी कानून व्यवस्था का पालन कराने के लिए होती है। प्रेस क्लब के द्वारा किये गये आयोजन को लेकर उन्होने बधाई दी।
सामाजिक,शिक्षा,खेल व स्वास्थ के क्षेत्रो मे काम कर रहे लोगो को किया सम्मानित
आयोजन मे सामाजिक शिक्षा खेल व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को भी इस आयोजन में सम्मानित किया गया सबसे पहले जोबट से डॉक्टर सक्सेना जोकि नेत्रदान की पहल को लेकर जिले भर में एक ज्योति जलाने का काम किया है और जिसको लेकर डॉक्टर सक्सेना को सम्मानित किया गया वही कोविड काल में बखतगढ़ की रहने वाली बैंक सखी लीला कनेश ने दूरस्त अंचलो मे घर घर जाकर बुजुर्गो को पेंशन निकालने की सेवा दी। नानपुर की गन बाई को जेविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। वालपुर के सरपंच जयपालसिंह खरत ने ग्राम वालपुर मे स्वच्छता अभियान को लेकर किए गये कर्यो को लेकर सम्मानित किया गया। जिले मे रक्तदान महादान को लेकर उत्कृष्ट कार्य को लेकर रक्तदूत टीम को सम्मानित किया। वही धार्मिक क्षेत्र मे काम कर रहे श्री पंचेश्वर धाम मन्दिर समिति के सदस्यो को सम्मानित किया गया। जैन समाज के युवाओ द्वारा लम्बे समय से सड़को पर घूम रही आवारा गायो को रोजाना रोटी खिलाने के कार्य को लेकर जैन ग्रुप रोटी सेवा के युवाओ को सम्मानित किया गया।
आलीराजपुर जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित माँ वाटिका गार्डन में 150 से अधिक पत्रकार झाबुआ, पेटलावद, थांदला, मेघनगर, पारा, बड़वानी, टांडा, बाग, रिंगनोद, धामनोद, सुसारी, कुक्षी, धार, गुजरात छोटाउदयपुर, बोडेली, कवाट, जोबट, नानपुर, भाभरा, छकतला, वालपुर, आम्बुआ, उदयगढ़, आदि जगह से पहुँचे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन अविनाश वाघेला द्वारा किया गया, स्वागत भाषण यतेंद्र सोलंकी द्वारा वही आभार सुनील खेड़े द्वारा माना गया। उक्त जानकारी वसीम राजा द्वारा दी गई।