भारतीय पत्रकार संघ एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन आयोजित
अलीराजपुर के बालाजी गार्डन मे ऐतिहासिक पत्रकार महासम्मेलन के साक्षी बने हजारो कलमकार
आलीराजपुर:- भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम जी सेन एवं जिला पत्रकार संघ अलीराजपुर के नेतृत्व में अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन शहीद चंद्रशेखर आजाद के पावन शहादत दिवस पर शनिवार को स्थानीय बालाजी गार्डन में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक नवभारत समाचार पत्र के समूह संपादक श्री क्रांति चतुर्वेदी थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्री पुष्पेंद्र वैद्य ने की, इस अवसर पर मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों से आए 700 से अधिक पत्रकार साथियों ने शिरकत की।
इन सभी पत्रकार साथियों का भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से सामूहिक व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया। इस अभूतपूर्व महासम्मेलन में प्रत्येक पत्रकार को पुष्प माला से अभिनंदन कर बेज लगाकर सम्मान पत्र, शील्ड, एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पारूल यूनिवर्सिटी की ओर से पधारी सुश्री एकता मोदी ने एआईजे के आव्हान पर पारुल यूनिवर्सिटी में उच्च अध्ययन हेतु 30 प्रतिशत तक पत्रकार जगत के बच्चों को विश्वविद्यालय अध्ययन करने पर विशेष रियायत देने की घोषणा मंच से की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री क्रांति चतुर्वेदी ने कहां की आमजन के हितों के लिए जो आवाज उठाए एवं जो सार्वजनिक रूप में असत्य वह अन्याय के लिए अपनी लेखनी से आवाज उठाए ऐसे पत्रकार ही वास्तविकता में समाज के सितारे हैं।
अध्यक्षता करते हुए पत्रकार श्री पुष्पेंद्र जी वैद्य ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है एवं वे जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हैं तो समाज में शांति एवं व्यवस्था के साथ ही न्याय प्राप्ति का मार्ग सुगम होता है, उन्होंने सभी पत्रकार साथियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।
प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विक्रम जी सेन ने कहा कि परंपरा के अनुरूप आज शहीद चंद्रशेखर आजाद की पावन पुण्यतिथि के अवसर पर दूर-दूर से आए पत्रकार साथियों ने अपनी एकता का परिचय दिया है वह अभूतपूर्व है उन्होंने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ बहुत ही विस्तारित रूप में अपनी गतिविधियां प्रसारित कर रहा है जिसका समाज व समुदाय पर गहरा प्रभाव परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियो के नगर आगमन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पत्रकार जगत एवं समाज सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले हस्तियों का विशेष सम्मान अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती एवं श्री गणेश की प्रतिमा भेट कर किया गया इसमें मनोज भानपुरीया, रामेश्वर गुप्ता, रमेश मेहता, दिलीप माहेश्वरी, कैलाश मुकाती, एकता मोदी, रमजान मंसूरी, पन्नालाल गहलोत, अनिल जैन, एकता अजय शर्मा, समाजसेवी श्री सुधीर जैन, सुनील भावसार, वीरेंद्र वाशिंदे, श्रवण मालवीय, राजेश सोनी, देवराज जोशी, अफजल हुसैन, प्रदीप शिरसागर, कैलाश राठौड़, राकेश पटेल, अजरुद्दीन शेख, सुरेश देवरे का मंच से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र श्रीवास्तव एवं सलीम शेरानी ने किया।
इस अंतरराज्यीय पत्रकार महासम्मेलन के सफल आयोजन में पत्रकारगण
रघु कोठारी,आशुतोष पंचोली,हितेश शर्मा,आशीष सिंह वाघेला, आशीष अगाल, कांतिलाल राठौड़, दीपक राठौड़, गोविंदा गुप्ता,वासुदेव वाणी, जयंतीलाल वाणी,इरफान खान, मनीष अरोड़ा, चिराग थेपड़िया,संजय वाणी, गिरिराज मोदी, फिरोज पठान, इरशाद मंसूरी, मोहम्मद जोबट वाला,सहित समस्त पत्रकार साथियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में समस्त पत्रकार साथियों एवं अतिथियों के लिए स्वरुचि सामूहिक भोज का आयोजन किया ।