Ad2
Banner1

युवा बेरोजगार व्यापम (पी ई बी) नाम बदलकर फिर से घोटाले को त्यार

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में यूवाओ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर राघवेंद्रसिंह के माध्यम से तहसीलदार अजय पाठक जी को ज्ञापन सोपा श्री मंडलोई ने कहा मध्य प्रदेश में भाजपा की पिछली सरकार में हुए व्यापम घोटाले पार्ट 1 में प्रदेश के ना जाने कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में शमा गया कितने ही नोजवानो ने पूर्व की त्रासदी को झेला है और न जाने कितने हि यूवाओ द्वारा अवशाद में आकर आत्महत्या तक कर ली गई है जो बेरोजगार नोकरी कर अपने अभीभावको का सहारा बनते वही इस व्यापम जेसे घोटाले के कारण काल के गाल में शमा गए हैं मध्यप्रदेश का युवा बेरोजगार अभी इसके पहली भाजपा सरकार के व्यापम घोटाले को भुला भी नहीं था की म.प्र में एक बार पुन व्यापम 2.0(पी ई बी )घोटाला उजागर हुआ है जिसकी बुनियाद म. प्र सरकार के केबिनेट के मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत के कॉलेज से हुआ है साथ ही म. प्र के मुख्यमंत्री के ओ एस डी श्री लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल फोन से म. प्र में शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा प्रारंभ होने के पहले हि पेपर और अंशरशीट के स्क्रीन शॉट वायरल हो जाते हे यह सब अपने चाहितो और अपात्र अभ्यर्थियों को जो परिक्षा को अपनी योग्यता से पास नही कर सकते उनको फायदा पहुंचाने के लिए ही इस तरह का षड्यंत्र यूवाओ के साथ किया जाता है

उक्त आरोप श्री मंडलोई ने लगाए हे साथ ही उन्होंने कहा परीक्षा में बैठने वाले तेरा लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया जाता हैयह फर्जीवाड़ा यही तक सीमित नहीं हैं इसमें कई नामी गिरामी लोग संलिप्त हे म. प्र में पुलिस भर्ती में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ हे कुछ अभ्यर्थियों को पहले योग्य घोषित किया गया बाद में उन्ही अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया म. प्र में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 35 लाख बेरोजगार युवा के रूप में पंजीकृत हे यह आंकड़ा अन्य राज्यो के तुलना में सबसे अधिक हे उक्त घोटाले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही होना चाहिए व्यापम (पी ई बी) के इस फर्जीवाड़े के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने को त्यार है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हम उन्हे न्याय नहीं दिलवा देते यह लड़ाई व्यापम ( पी। ई। बि ) के फर्जीवाड़े के।खिलाफ हे अभी तो यह शंखनाद हे अगर म. प्र के शिक्षित युवा बेरोजगार को न्याय नहीं मिलता है तो .म प्र युवा कांग्रेस व्यापक आंदोलन को बाध्य होगा उक्त बाते श्री मंडलोई ने कही उक्त कार्यकर्म में प्र.सचिव जाहिर मुग़ल यू.का सोनू वर्मा पार्षद राजू बामनिया आईटी सेल मनिष चौहान जीतू देवड़ा इरफ़ान मंसूरी मंडल अध्यक्षधनसिंह चौहान राजू पिंटू सेन सुनील तोमर सुरेश चौहान कृष्णा मवड़ा राहुल चौहान प्रदीप सोनी सागर मंडलोई नितिन भिंडे दीपक डूडवा सुरेश चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |