Ad 1

पर्यावरण दौड़ कार्यक्रम फतेह क्लब ग्राउंड में सम्पन्न किया, जिसमें आमजन एवं व्यवसायिक द्वारा भाग लिया

म प्र जन अभियान परिषद अलीराजपुर जिला अलीराजपुर एवं जिला प्रशासन के माध्‍यम से 05 जून 2022 को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज विकासखण्‍ड / जिला मुख्‍यालय अलीराजपुर में पर्यावरण दौड (RUN FOR NATURE) कार्यक्रम फतेह क्‍लब ग्राउण्‍ड अलीराजपुर में सम्‍पन्‍न किया गया। पर्यावरण दौड़ कार्यक्रम में आमजन एवं व्‍यावसायिक धावको द्वारा भाग लिया जिसमें आमजन की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्‍थान डॉ नरेन्‍द्र मालवीय द्वितीय स्‍थान श्री अब्‍दुल कादीर चक्‍कीवाला तृतीय स्‍थान श्री संदीप भिन्‍डे रहे। इसी प्रकार व्‍यावसायकि 03 किमी की दौड में प्रथम स्‍थान श्री अंकित बामनिया द्वितीय स्‍थान श्री माहीर मकरानी तृतीय स्‍थान श्री प्रदीप भिन्‍डे रहे। बालिकाओं की दौड में प्रथम स्‍थान सुश्री सृजेती पंचोली एवं द्वितीय स्‍थान सुश्री ऋद्धि मूर्ति ने प्राप्‍त किया। 

पर्यावरण दौड कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि श्रीमति लक्ष्‍मी गामड अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर एव श्री आशुतोष दुबे राजस्‍व निरीक्षक नगरपालिका अलीराजपुर श्री अरविंद यादव सहायक निरीक्षक श्री संजय लाकरे श्री संतोष राठोर श्री राजकुमार अहिरवार तथा पतंजलि परिवार से श्री धमेन्‍द्र राठोर सेवानिवृत श्री अरूण गेहलोत श्री नारायण वर्मा श्री जितेन्‍द्र वाघेला

पर्यावरण दौड संचालन श्री दीपक जगताप जिला समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर ने किया। पर्यावरण दौड रेफरी श्री वेंकेटेश मूर्ति रहे। इसी परिप्रेक्ष्य में

वृक्षारेापण कार्यक्रम सुरेन्‍द्र उद्यान कुक्षी रोड अलीराजपुर में किया गया जहॉ पर श्री राघवेन्‍द्र सिंह कलेक्‍टर जिला अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर एवं अधिकारी गण तथा किराना एसोसिएशन अध्‍यक्ष श्री संतोष थेपडिया श्री एवं( उनकी टीम) दीपक जगताप जिला समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद अलीराजपुर कार्यालयीन श्री अजुर्न सिंह भिन्‍डे श्री विमल वर्मा प्रकाश मंडलोई आदि उपस्थित रहे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |