तीन साल का बालक ध्रुवराज (डुग्गू) कनेश बना अंकुर अभियान में चर्चा का विषय
ग्राम पंचायत टेमाची में युवा सरपंच प्रतिनिधि इंजिनियर नानसिंह कनेश के नेतृत्व में अंकुर अभियान के अंतर्गत 10 नए पौधे रोपित कर वायुदूत एप पर रजिस्ट्रेशन कर शुरुआत की और आगे भी अधिक से अधिक नए पौधे लगाने का सकल्प लेकर नया संदेश दिया। जिसमें एक मात्र 3 साल के बालक ध्रुवराज (डुग्गू) कनेश ने भी अपने नाम पौधा लगाकर अंकुर अभियान में हिस्सा लिया।