मोहर्रम की चाँद रात पर निकाला गया जुलूस-ए-हुसैन
आलीराजपुर: माहे मोहर्रम की चाँद रात को जुलूस-ए-हुसैन बड़े अदब से निकाला गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में इस्लामी परचम लेकर कर्बला के शहीदों की याद में नारे बुलंद किए और तबर्रुक तकसीम किया। शनिवार को मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष तसद्दुक चंदेरी के नेतृत्व में जुलूस-ए-हुसैन का आगाज जामा मस्जिद चोक से सैय्यद मोहसिन मियां ने परचम कुशाई से किया। यह जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ वापस जामा मस्जिद चोक पर मुकम्मल हुआ। हजरत हुसैन के चाहने वालों ने जुलूस के रास्ते में प्याऊ लगाए और लंगर किए। जुलूस कमेटी की ओर से सभी का शुक्रिया अदा किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा।अपने वतन के लिए अमन चैन की दुंआएं मांगी। इस मौके पर संरक्षक सय्यद मोहसिन मियां, मुहरर्म कमेटी अध्यक्ष तसददूक चंदेरी,उपाध्यक्ष इमरान शाह,जुलुस मे आये तमाम लोगो का साबिर बाबा, साजिद मकरानी, इक़बाल मदनी, सलाउद्दीन नवाबी,ने आभार व्यक्त किया।