Ad2
Banner1

विकास कॉलोनी बड़ी खट्टाली में 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत विद्युत के पोल भुगतान होने के बाद कार्य अभी तक अपूर्ण क्षेत्र वासियों में रोश

विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
पांच साल पहले ठेकेदार ने लगाए थे 14 खंभे, कनेक्शन अब तक नही जोड़ा

बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । जनपद पंचायत जोबट द्वारा ग्राम बड़ी खट्टाली की विकास कॉलोनी में विद्युत पोल स्टेट लाइन एवं बल्ब हेतु 1 लाख 80 हजार की राशि वर्ष 2017-18 में स्वीकृत की थी। लेकिन 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जनपद पंचायत जोबट द्वारा संबंधित ठेकेदार को 1 लाख का चेक एडवांस में दिया है ठेकेदार द्वारा मात्र खम्बे खड़े कर दिए हैं।

स्वदेश प्रतिनिधि को मोहल्ले वासियों ने बताया कि उक्त मामला कई बार ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के ध्यान में लाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में जनपद पंचायत जोबट द्वारा आज तक ठेकेदार को कोई सूचना पत्र भी जारी नहीं किया। इस संबंध में आज मोहल्ले वासियों ने ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता एवं पंचायत प्रतिनिधि मदन लड्ढा को अवगत कराया।

सरपंच चेनसिंह डावर ने तत्काल जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को इस और ध्यान देने की पहल की। इस संबंध में रमेश मेहता तत्काल एसडीएम देवकीनंदन सिंह जोबट को मोहल्ले वासियों की उपस्थिति में दूरभाष पर सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम ने तत्काल जांच का आश्वासन दिया। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने बताया कि वे शीघ्र ही विधायक श्रीमती सुलोचना रावत को सारी वस्तुस्थिति से अवगत करा देंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |