बिजली संबंधीत समस्या व बंद पड़ी स्टेट लाईट , लटकती केबल को लेकर बिजली विभाग से की चर्चा
आलीराजपुर:- इन दिनो मुस्लिम समाज के आस्था एवं षहादत का मोहर्रम पर्व चल रहा है। जिसके चलते नगर के अधिकांष मार्गो पर बिजली समस्याओ एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और लटक रही केबल व टुटे वायर को लेकर मोहर्रम कमेटी संरक्षक सैय्यद मोहसिन मियां एवं अध्यक्ष तसद्दुक चंदेरी के नेत्रत्व मे एक प्रतिनिधी मंडल बिजली विभाग के अधिकारी से मिला ओर समस्याओ का निराकरण करने की मांग की। इस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल ने बिजली अधिकारी से चर्चा कर नगर के विभिन्न मार्गो की
समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधी मंडल ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर मे परंपरानुसार हर साल ताजियो का चल समारोह निकाला जाता है। इस बार भी प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला जाएगा | इन दिनो उक्त मार्ग पर कहि केबल लटक रही, तो कही कही वायर टूटे हुए है। जिससे ताजियो को निकालने मे बडी परेषानी आएँगी। साथ ही नगर के सुभाष मार्ग, सोरवा रोड, जामा मस्जिद मार्ग, मोलाना आजाद मार्ग, खोदरी फलिया सहित अन्य मार्गो मे इन दिनो स्ट्रीट लाइट बंद पडी हुई है। जिससे रात्री के दौरान उक्त मार्गो पर अंधेरा पसरा पडा रहता है। जबकि इन दिनों श्रावण मास का महीना एवं मोहर्रम पर्व चल रहा है। ऐसे मे श्रद्धांलुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है | संबधित विभाग को ध्यान देकर इसका उचित व स्थाई निराकरण करना चाहिए। चर्चा पष्चात बिजली विभाग अधिकारी ने मोहर्रम कमेटी प्रतिनिधी मंडल को आष्वासन देते हुवे कहा की शीघ्र ही बिजली सबंधी सभी समस्याओं को हल करवा दिया जाएगा ।
साथ ही प्रतिनिधी मंडल ने मोहर्रम पर्व को लेकर नपा अधिकारी से चर्चा कर मुस्लिम बाहुल्य क्षैत्रो मे साफ-सफाई व्यवस्था की मांग की। इस अवसर पर ईमरान शाह, साजिद मकरानी, आकिब कुरैशी, वसीम एलची, फरीद भाई, जावेद मकरानी, मोनू कुरैशी आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी इरशाद मंसूरी ने दी।