तेंदुए के हमले से वयस्क की हुई मौत, दर्दनाक हादसा जाने कहा का है मामला
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/जोबट तहसील के ग्राम पहाड़वा में आज सुबह तेंदुए ने एक वयस्क व्यक्ति पर किया हमला व्यक्ति की हुई मोके पर मौत गांव में छाया मातम, वन विभाग की टीम पहुंची है मोके पर रेस्क्यू कर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर रहै है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुमारिया पिता हरिसिंह निवासी पाहडवा बताया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सोप दिया जाएगा। वन विभाग ने रहवासियों से सतर्क रहने की समझाइश दी।