मुस्लिम पंच जमाअत की तरफ से मोहर्रम के मौके पर जामा मस्जिद चोक पर 10दिवसीय सबील का आयोजन सार्वजनिक किया जा रहा है
अलीराजपुर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मोहर्रम पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मुस्लिम समाज मे बच्चो से लेकर युवाओ समेत बुजुर्गो में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर की शान जामा मस्जिद चोक पर मोहर्रम की पहली तारीख से लेकर दसवीं तारीख़ तक मुस्लिम जमात की जानिब से सबील का सार्वजनिक रुप से एहतमाम किया गया है । यह हर रोज असर की नमाज़ के बाद यानी 5 बजे से सार्वजनिक रूप से सबील पिलाया जा रहा है। मुस्लिम कब्रस्तान समिति के अध्यक्ष साबिर शैख़ सबु ने बताया कि सबील के इस आयोजन में विशेष रूप से इन लोगान का योगदान रहा है जिसमें मोहसिन बाबा ,सलाउद्दीन नवाबी,परवेज नवाबी,एजाज मदनी,हरीश मास्टर साहब,साजु 4u मेन्स,तबरेज कुरेशी,इशहाक सहारा,इमरान मेव,इकबाल मदनी,साबिर मुगल, अरसाद समद। आदि का सहयोग से हो रहा है। यह जानकारी मुस्लिम समाज मीडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी द्वारा दी गयी है।