मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने को लेकर दिया कलेक्टर को ज्ञापन , कहां मजदूरी दर हो 800 रुपये
आलीराजपुर मनरेगा मे दैनिक मज़दूरी 800 रुपये तक बढाने की माग को लेकर 12 अगस्त को खेडूत मजदूर चेतना संगठन ने प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया ।ज्ञापन देने हेतू ग्राम अम्बारी, कदवालिया ,वडी, खारकुआ, कुशलवाय से बडी संख्या मे गावो से महिला पुरुष आये ज्ञापन मे कहा कि मनरेगा मजदूरो वर्तमान मे मात्र 204 रुपये दिये जा रहे है जो कि परिवार के भरण पोषण ओर जीवन निर्वाह योग्य नही है परिवार मे खर्चो मे भोजन एवम खाद्य सामग्री ,कपडा,बच्चो की शिक्षा ,स्वास्थ्य सूरक्षा,मकान मरम्मद, सामाजिक गतिविधि, यात्रा एवं रोड ,बिजली,पानी,मोबाइल एवं दूरभाष ,मनोरंजन , त्योहार ,ग्लोबल वर्मिग का मुकाबला आदि खर्च आता है ।ज्ञापन के माध्यम से आगे बताया गया कि 204 रुपये मनरेगा मजदूरी दर से जो मजदूरी की राशी मिलती है उनमे से निम्नप्रकार की जीएसटी खर्च आता है किराया, पेट्रोल डिजल ,कपडा, खाना, चप्पल, शिक्षा सामग्री, कागज ओनलाइन, आधार कार्ड,परिवार ,आयडी, नकल खाता, अंकसूची, आय प्रमाण पत्र, गेस टंकी ,मकान मरम्मद सामग्री ,बर्तन, ग्लास, कडाई, बाल कटिंग, बिजली बील, पानी, रोड ,मोबाइल, एवं बेलेंस ,ग्लोबलवर्मिंग का मुकाबला सामग्री आदि। ज्ञापन मे मांग की गई कि मनरेगा कार्य मे मे मजदूरी 800रुपये दैनिक सन 2022 से दी जाये गाव को स्वावलम्बी बनाने के लिए मिट्टी रोको पानी रोको कार्य ,पर्यावरण सवर्धन के लिए व्रक्ष लगाओ पानी सिंचो कार्य आदि ग्राम विकास को प्राथमिकता दी जाये शहरी क्षेत्र को मनरेगा से जोडा जाये वर्ष मे 200दिन मजदूरी दिवस किया जाये ज्ञापन देने वालो चन्दरसिह ,नेरला ,जेमला नानसिह ,कचला मोहनसिह ,शंकर तडवाल ,जागरीया,कालू,भदू भिन्डे आदि उपस्थित थे ।