पक्की सड़क को मोहता ग्रामीण के लोग बारिश में जान जोखिम में डाल कर चल रहे
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने आवेदन देकर अवगत कराया
अलीराजपुर:- यूं तो कहने को पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन आदिवासी आलीराजपुर जिले के कुछ ग्रामों की सड़कें अभी भी अपने पक्के होने का इंतार कर रही हैं।
आलीराजपुर की रामसिंह की चौकी पटेल फलिया और कोटवाल फलिया के मुख्य मार्ग करीब एक किमी मार्ग आजादी से अब तक पक्का नहीं बना। आर सी सी रोड की आवश्यकता बारिश के मौसम में व रोड बहुत ही किचड़, गढढों से उबड़ खाबड है।जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में कई कठिनाई ओ का सामना करना पड़ रहा। जिसमे पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा। उक्त मार्ग स्कूल से जुड़ा है। इसलिय छोटे-छोटे बच्चो को स्कूल जाने में किचड, गढढों में गिरते पडते आनाजाना पड़ रहा है।
जिसमे बच्चों को चोट लगने का खतरा बना रहता है। कीचड़ ज्यादा होने से बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे है। खस्ताहाल रोड़ से किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जिसमे फसल लाने ले जाने के लिए बेलगाडी का उपयोग करना पड़ता है कई बार बेलगाड़ी अनाज से भी पलट गई है। मंगलवार को ग्रामीण के लोग कलेक्ट्रेट पहुंच कर जनसुनवाई में रोड़ बनवाने के लिये आवेदन दिया गया।