Ad2
Banner1

स्कुल में लगारहा ताला, शिक्षा प्राप्त करने के इंतजार में बच्चे

जुबेर निजामी कि रिपोर्ट ✍🏻
सूचना पर संकुल प्रभारी द्वारा एक बार माफ कर देने का हवाला दिया

आलीराजपुर:- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बदहाल है। कई स्कूल शिक्षक विहीन है और जिन स्कूलों में शिक्षक है,वहां शिक्षक ही नदारद रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आलीराजपुर तहसील के ग्राम थोड़सिंधी की एक प्राथमिक विद्यालय मेरवाडी फलिये में देखने मिला। जहां बच्चे शिक्षक के आने का दिनभर इंतजार करते रहे,लेकिन शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे। मामला संज्ञान में तब आया जब गांव के सरपंच प्रतिनिधि संदीप वास्कले स्कूल में पहुंचे। हमारे प्रतिनिधि को संदीप ने बताया कि जब मैं स्कूल दोपहर 02:00 बजे पहुंचा तो बच्चे बाहर खेल रहे थे,और स्कूल के दरवाजे में ताला लटका हुआ था। मैंने बच्चों से चर्चा की तो जानकारी मिली कि वह 10:00 बजे से स्कूल पहुंचे हुए हैं,लेकिन शिक्षक नहीं पहुंची ।  इस बात की सूचना मैंने फोन पर संकुल प्रभारी को दी। लेकिन वे उन्हें एक बार माफ कर देने का हवाला देकर वहां नहीं पहुंचे। उसके बाद सीएसी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद वे वहां पहुंचे और पंचनामा बनाकर उच्च शिक्षा अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। संदीप द्वारा यह बताया गया कि उक्त स्कूल शिक्षक की इस प्रकार की अनियमितता पूर्व में भी कई बार देखने को मिली है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है,इसलिए इस बार पदस्थ शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने संबंधी मांग की बात कही है।

हमे सिकायत मिली है कि स्कूल में ताला लगा है वहां दो शिक्षक हैं दोनों मोजुद नहीं है जिसकी लिखित में पंचनामा बनाकर वरिष्ठ कार्यालय में बैज दिया जाएगा जो भी कार्यवाही करनी है वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।
वर्जन– हरदास कोरी प्रभारी प्राचार्य थोडसिंधी
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |