वार्ड नंबर 7 से अग्रवाल उतरे मैदान में दूसरे खेमे में छाए काले बादल
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
वार्ड नंबर 7 में इस बार चुनाव में हर घर से उम्मीदवार होने के कयास लगाए जा रहे थे इन सभी कारणों की वजह से वार्ड नंबर 7 की पहली और दूसरी बैठक में तय नहीं हुआ के उम्मीदवार किसे उतारा जाए किसी के नाम पर सहमति नहीं ना बनने की वजह से दोनों बैठक में नितेश अग्रवाल के नाम पर ही सभी ने अपनी अपनी सहमति दी नितेश अग्रवाल ने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और एक कार्यकर्ता ही रहना चाहता हूं
इन सभी के चलते हैं वार्ड वालों को तीसरी बार एक और बैठक को रखना पड़ा ओर इस विषय पर चर्चा की गई के कुछ वार्ड के बाहरी लोग सात नंबर की सीट का समीकरण बिगाड़ सकते हैं ऐसे में एक मजबूत सक्रिय मिलनसार उम्मीदवार का होना बहुत ही जरूरी है बैठक ने तीसरी बार नितेश अग्रवाल का नाम ही उपर रखकर उन्हें अपना समर्थन दिया