ट्रेन से कटने से युवक की मौत अलीराजपुर का पहला मामला ट्रेन से हुए हादसे का
ट्रेन से गिरने से युवक की दर्दनाक मौत , सर धड़ से अलग हुआ
अलीराजपुर नगर के करीब ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई हादसा अलीराजपुर-छोटा उदयपुर रेलवे ट्रेक पर चिचलगुड़ा के करीब हुआ जहां रेलवे ट्रेक पर युवक का सर कटा धड मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक कि शिनाख्त में जुटी वहीं पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि युवक कि शिनाख्त गिलदार सिंह डावर के रुप में हूई है जो बड़दला गांव का रहने वाला है गिलदार अपने घर से सुबह बड़ौदा के लिए निकला था पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मृतक युवक के परिजन भी जिला अस्पताल में मौजूद है बता दें कि अलीराजपुर में ट्रेन शुरू होने के बाद यह संभवतः पहला हादसा है जिसमें किसी युवक की ट्रेन हादसे में जान गई है।