Ad 1

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी का अंबार स्वास्थ्य के साथ हो रही अनदेखी

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
नहीं दे रहे हैं अधिकारी व्यवस्था पर ध्यान मरीजों को करना पड़ रहा है दुर्गन्ध का सामना

जोबट एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वक्छ अभियान के तहत साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है वहीं तरह तरह के विज्ञापन के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं मगर उसके विपरित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को लेकर अधिकारी कर रहे हैं लापरवाही नही हो रही समय पर साफ-सफाई मरिजो को बदबू और गंदगी का करना पड़ रहा है सामना शौचालय की हालत हो गई है अस्तव्यस्त टूटी हुई सीट गंदगी ही गन्दगी नजर आ रही है मगर सफाई कर्मी वह जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने बैठे हैं ।

लगता है स्वास्थ्य विभाग ही मरिजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है आप देख सकते हैं फोटो में किस तरह ला परवाह विभाग नहीं ले रहा है सुद मरिज को ठीक होना तो दुर उल्टा बिमार होने का खतरा लगा रहता है।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |