सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गंदगी का अंबार स्वास्थ्य के साथ हो रही अनदेखी
आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
नहीं दे रहे हैं अधिकारी व्यवस्था पर ध्यान मरीजों को करना पड़ रहा है दुर्गन्ध का सामना
जोबट एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वक्छ अभियान के तहत साफ सफाई रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है वहीं तरह तरह के विज्ञापन के माध्यम से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं मगर उसके विपरित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को लेकर अधिकारी कर रहे हैं लापरवाही नही हो रही समय पर साफ-सफाई मरिजो को बदबू और गंदगी का करना पड़ रहा है सामना शौचालय की हालत हो गई है अस्तव्यस्त टूटी हुई सीट गंदगी ही गन्दगी नजर आ रही है मगर सफाई कर्मी वह जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने बैठे हैं ।
लगता है स्वास्थ्य विभाग ही मरिजो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है आप देख सकते हैं फोटो में किस तरह ला परवाह विभाग नहीं ले रहा है सुद मरिज को ठीक होना तो दुर उल्टा बिमार होने का खतरा लगा रहता है।