जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के नेतृव में आम आदमी पार्टी चुनाव लडेगी ,अनुराग यादव ,वीरेंद्र चौहान ,राकेश जमरा चुनाव प्रभारी
जिले में आम आदमी पार्टी इस बार तीनो नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही है ।जिसको लेकर कल पार्टी कार्यालय अलीराजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमे अलीराजपुर चुनाव प्रभारी अनुराग जी यादव, जोबट चुनाव प्रभारी राकेश जमरा , आजाद नगर भाभरा चुनाव प्रभारी वीरेंद्र। चौहान के साथ जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया सुमसिंह रावत यूथ विंग अध्यक्ष ,राडिया पडियार मीडिया प्रभारी के अलावा हिर ला चौहान ,मंगेश पटेल ,सुरेश कनेश ,नरपत रावत ,प्रकाश चौहान ,रंजीत डावर ,सुनील तोमर,अरबाज मकरानी ,राहुल राठौर आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित थे सबसे पहले अलीराजपुर चुनाव प्रभारी अनुराग जी ने जनता की मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य और पानी जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव मैदान में जाएगी । आजाद नगर भाभरा चुनाव प्रभारी ने प्रेस वार्ता में कहा है की हमारे उम्मीदवार थ्री सी के फार्मूले पर उम्मीदवार चुनती है पहला सी no criminal , कोई अपराधी उम्मीदवार नहीं होगा ,दूसरा सी no curpt , मतलब कोई भ्रष्टाचारी उम्मीदवार नहीं होगा ,no certerles , मतलब कोई चरित्र हीन व्यक्ति उम्मीदवार नहीं होगा हमारे उम्मीदवार ईमानदार ,सच्चे ,और चरित्रवान होंगे।जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने कहा की पूरे जिले की तीनो नगरीय निकाय चुनाव में हम सबसे बड़े मुद्दे को लेकर चुनाव लडेंगे जिसमे भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा होगा जबसे अलीराजपुर जिले की तीनो नगरपरिषद बनी है तब से दोनो राजनेतिक दल नगरीय विकास की राशि का भ्रष्टाचार करते आए है और जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है जनता को इस बार आम आदमी पार्टी सबसे बड़े विकल्प के रूप में मिली है क्योंकि देश की सबसे ईमानदार पार्टी के रूप में पूरे देश में उभरी है साथ ही आम आदमी पार्टी जनता की सभी जरूरतों बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं सभी वर्गो के लोगो को मुफ्त में दे रही है साथ ही महिलाओं को विशेष सुविधाएं भी दे रही है अलीराजपुर जिले की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को चुने और अलीराजपुर जिले की तीनो नगर परिषद को देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर विकाश करके दिखाए आम आदमी पारी किसी भी काम की वारंटी नही गारंटी देती है और दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद जी केजरीवाल जो कहते है वो करते है दिल्ली में किया पंजाब में भी कर दिया और अब अलीराजपुर की संपूर्ण जनता के विकाश की बारी है