कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान मै मोनु बाबा गुट के दावेदार हुए मैदान से बाहर
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
बीजेपी ने भी कहीं दिग्गजों को कि दरकिनार
वार्ड 5 ओर 13 में कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार भाजपा ने की सभी 15 वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा नगर परिषद जोबट के 15 वार्डों में पार्षद चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने गुरुवार को सुबह सुबह लंबे इंतजार के बाद अपने – अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें कांग्रेस ने 13 वार्डों में ही प्रत्याशी उतारे हैं । वार्ड 5 व 13 में कांग्रेस ने बीजेपी को वाकओवर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं की वहीं बीजेपी ने 15 ही वार्डों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की सूची जारी होने के तुरंत बाद दोनों ही प्रमुख पार्टी के नेता रूठे को मनाने में लगे रहें । क्योंकि गुरुवार दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लेने का मौका था । जिससे कई उम्मीदवारों ने फार्म खींच कर समर्थन दिया ओर कुछ उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाकर मैदान में उतर चुके हैं 18 उम्मीदवारों की हुई नाम वापसी वार्ड -1 से श्वेता वाणी
वार्ड -2 से फारुख खत्री व शाहरुख खत्री
वार्ड -3 से कुलसुम भी काले खां वार्ड -4 से सुल्ताना शाजिद
वार्ड -5 से तरुण जैन व विपुल देवड़ा
वार्ड -6 से भावना प्रजापत व मंजुबाला राठौड़
वार्ड 7 से विजय वाणी , संजय वाणी महेंद्र वाणी
वार्ड -9 से कलावती
वार्ड-11 से एहमद हुसैन
वार्ड-13 से अंजली बामनिया
वार्ड -14 से अभिषेक
वार्ड -15 जितेंद्र अजनार व वेन्टीक्स पिंटू
ने नामांकन वापस लिए चुनावी मैदान में अब 47 उम्मीदवारों के बीच में जोबट नगर में घमासान जारी कांग्रेस-बीजेपी ओर आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
वार्ड नंबर 1
सपना संदीप जैन भाजपा
वार्ड नंबर 1
गीता नरेंद्र सोलंकी कांग्रेस
वार्ड नंबर 2
अकबर खत्री भाजपा
उस्मान खत्री कांग्रेस
शिवा वाणी निर्दलीय
अबुलेश रफीक निर्दलीय
वार्ड नंबर 3
शहनाज फिरोज भाजपा
शकीला इरशाद कांग्रेस
नाजिमा रियाजुद्दीन निर्दलीय
वार्ड नंबर 4
पायल राहुल देसला भाजपा
नजमा गुलाम मोहम्मद कांग्रेस
रशीदा फरीद लोहार निर्दलीय
वार्ड नंबर 5
दीपेश वाणी भाजपा
दीपक महाजन निर्दलीय
दिनेश प्रजापत निर्दलीय
वार्ड नंबर 6
उषा सुरेश चंद्र भाजपा
अनीता नंदकिशोर कांग्रेस
केशर राठौड़ निर्दलीय
अंजना मुकेश निर्दलीय
वार्ड नंबर 7
नितेश अग्रवाल भाजपा
रितेश अगाल कांग्रेस
वार्ड नंबर 8
रमिला चौहान भाजपा
खुशबू बघेल कांग्रेस
वार्ड नंबर 9
आकांक्षा चौबे भाजपा
विनीता बघेल कांग्रेस
वार्ड नंबर 10
अमृतलाल राठौड़ भाजपा
आकाश उपाध्याय कांग्रेस
वार्ड नंबर 11
फरीद शेख भाजपा
रघुनंदन शर्मा कांग्रेस
जितेंद्र देसला आप
आमिर अहमद निर्दलीय
सुल्तान खत्री निर्दलीय
भाया सूरज मेहडा निर्दलीय
वार्ड नंबर 12
सोहन डुडवे भाजपा
सुनील खेड़े कांग्रेस
वार्ड नंबर 13
इंदिरा जॉनसन भाजपा
सविता रेमण्ड निर्दलीय
वार्ड नंबर 14
मगन सिंह डावर भाजपा
सूर्य प्रताप बबलू कांग्रेस
नरपत अजनार आप
नानू भैया निर्दलीय
नीलोफर बामनिया निर्दलीय
वार्ड नंबर 15
राहुल इनामवेल भाजपा
संजय फिलिमोन कांग्रेस
शैलेंद्र मोहनीया आप
सिमरोन बामनिया निर्दलीय
उषा सोलंकी निर्दलीय