Ad2

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध सख्‍त एवं प्रभावी कार्यवाही

करीबन ढाई हजार लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 7 लाख 50 हजार रू की जप्‍त

01 इनोवा, 02 बोलेरो एवं 01 मो.सा. कुल कीमती करीबन 20 लाख रु के वाहन जप्‍त

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में कल दिनांक 15 सितम्बर 2022 से संपूर्ण जिलें में अवैध शराब के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभियान चलाया गया। इसी तारतम्‍य में जिले के थाना अलीराजपुर, चांदपुर एवं कठिटवाडा क्षैत्रान्‍तर्गत बडी मात्रा में देशी/विदेशी शराब जप्‍त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में अलीराजपुर को सफलता प्राप्त हुई है। 

थाना अलीराजपुर पुलिस को अवैध शराब परिवहन होनें की सूचना पर पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये वाहन की घेराबन्‍दी की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप डोलामाईट फेक्ट्री के पास ग्राम रामसिह की चौकी स्थान पर से आरोपी बबलु पिता किशन निवासी रामसिह की चौकी द्वारा एक सफेद कलर की बोलेरो बिना न. प्लेट से अवैधरूप से 451.8 लीटर शराब किमती 120400 परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसे गिरफतार कर बोलेरो वाहन किमती 6 लाख रू का जप्त किया गया।

थाना चांदपुर क्षैत्रान्‍तर्गत बोकड़िया फाटा ग्राम चाँदपुर से हकु पिता रतु राठवा उम्र 27 साल नि. टिमला के द्वारा इनोवा कार क्र. GJ06BL6516 से 48 बल्क लीटर कुल किमती 64000 रूपये की अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी, आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब एवं इनोवा कार 8 लाख रूपये जप्त की गई।

थाना कट्ठीवाड़ा क्षैत्रान्‍तर्गत सालमपुरा कदवाल रोड से चैकिंग के दौरान आरोपी रितिक पिता करणसिह बामनिया जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम बडीपोल थाना आजाद नगर एवं अनिल पिता रतनसिंह बामनिया जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम रठौडी के द्वारा सिल्वर कलर की बोलेरो मे अंग्रेजी शराब मात्रा 692.16 लीटर किमती 2,98,560/ रूपये की अवैधरूप से परिवहन कर ले जाते हुये आरोपीगणों को गिरफतार कर बोलेरो वाहन किमंती 5 लाख रू का जप्त किया गया।

इस प्रकार जिलें में अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही करते हुये 50 प्रकरण दर्ज करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बडी मात्रा में लाखों रू0 की देशी/विदेशी शराब एवं लाखों रूपये के वाहन जप्त करनें में अलीराजपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अवैध शराब व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जाकर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब व्यवसाय पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |