Ad 1

ना चली धमकी ना चली राई वार्ड 12 में चला सैयदो का नाम

 

टोने टोटके भी हुए फेल भुजंगी बाबाओ के सामने साबिर बाबा रहे भारी सब बाबा फैल

साबीर बाबा की हेड्रिक तीसरी बार बने वार्ड 12 के पार्षद सबसे अनुभवी पार्षद

अलीराजपुर नगरिय निकाय चुनाव में वार्ड 12 में फिर लहराया कांग्रेस का परचम साबीर बाबा ने तीसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की जिसके बाद वार्ड 12 के बीजेपी के दिग्गज नेताओं की एक नहीं चली। पिछले 15 दिनों से चल रही चुनावी हलचल के चलते 27 सितम्बर को हुए मतदान के नतीजे आज आये जिसमे सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड 12 में साबिर में साबिर बाबा ने 3 री बार जीत कर हैट्रिक मारी है अपने अंदाज में क्रिकेट की कहावत में बात करने वाले साबिर बाबा ने लगातार 3 री बार जीत कर मेन ऑफ द मैच जीता है। वार्ड 12 में ना तो चली ना चली राई साथ ही टोने टोटके भी बुरी तरह फैल हुए । साबिर बाबा ने कहा कि मतदाताओ के साथ के अलावा सय्यदों की दुआ काम आई। साबिर बाबा के समर्थकों को चुनाव के दौरान मिली धमकियों का भी कोई असर नही हुआ ।

इनका रहा योगदान साबिर बाबा जिताओ समिति में सक्रियता से काम करने वाले प्रभारी पेपु कुरेशी सबसे पुराने तजुर्बेकार बारीक कुरेशी युवाओ की जान सलाउद्दीन नवाबी चुनावी कछुआ कहे जाने वाले इकबाल भाया, जुबेर निजामी, भविष्य में वार्ड 12 के प्रस्तावित पार्षद फैजल कुरैशी, इमरान मदनी,साजु 4u मेंस, इफू ड्राइवर,परवेज कुरैशी, ऐजाज मदनी,जमील,अल्ली, मन्ना, आदि सभी कार्यकर्ताओं का सहरानीय योगदान रहा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |