आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
लंबे समय की चुनावी दौड़ भाग के बाद आज सुबह तड़के नतीजा सामने आ गया एक तरफ कांग्रेस 10 सीटों पर अपनी जीत बता रही थी तो दूसरी तरफ बीजेपी फिर चौहान परिवार के साथ नगर परिषद में अध्यक्ष को लेकर दावेदार नजर आ रही थी इन सभी के बीच है मोनू बाबा निर्दलीय सरकार बनाने को लेकर बहुत चर्चा में थे लेकिन कहते हैं कि जनता ही जनार्दन होती है जनता ने ऐसा फैसला दिया कि तीनों ही खाने चित हो गए जहां कांग्रेस और निर्दलीय बहुमत से कई मिलो दूर नजर आए वहीं बीजेपी बहुमत लाकर भी खुश नहीं दिखी कांग्रेस अपनी बहुचर्चित सीटें 2 नंबर 3 नंबर 13 नंबर 14 नंबर और 15 नंबर मैं इस बार परास्त हो गई वहीं बीजेपी को भी 8 और 9 नंबर सीट पर मुह की खानी पड़ी मोनू बाबा जो की अध्यक्ष सीट को लेकर इस चुनाव में कांग्रेस से अलग नजर आ रहे थे वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ कर 2 सीटों पर सिमट गए कुछ उम्मीदवार बड़े अंतर से तो कुछ चंद वोटों से चुनाव हार गए जनादेश इतना चौंकाने वाला रहा कि ना कांग्रेस ना बीजेपी ना निर्दलीयों में खुशी की लहर बाकी रही लंबे समय तक मेहनत करने के बावजूद कांग्रेस मसीह समाज से अध्यक्ष नहीं बना सकी लेकिन पहली बार में बीजेपी कहीं ना कहीं मसीह समाज से अध्यक्ष चुना जा सकता है इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि बीजेपी के पास अब अध्यक्ष के लिए कोई दूसरा चेहरा बाकी नहीं रहा है जोबट की जनता कयास लगा रही है की राहुल भैया यानी कालु भाई ही अध्यक्ष बनेंगे लेकिन अध्यक्ष जगह कालू भाई होंगे तो फिर उपाध्यक्ष होगा कौन
*देखिऐ अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
आज के परिणाम कुछ इस तरह से हैं
वार्ड नंबर 1
सपना संदीप जैन
भाजपा 347 ( जीत )
गीता नरेंद्र सोलंकी
कांग्रेस 96 ( हार )
अन्तर 251 वोट
वार्ड नंबर 2
अकबर खत्री
भाजपा 431 ( जीत)
उस्मान खत्री
कांग्रेस 265 ( हार )
शिवा वाणी
निर्दलीय 77
अबुलेश रफीक
निर्दलीय 62
अन्तर 166 वोट
वार्ड नंबर 3
शहनाज फिरोज
भाजपा 231 ( जीत)
शकीला इरशाद
कांग्रेस 166 ( हार)
नाजिमा रियाजुद्दीन
निर्दलीय 62
अन्तर 65 वोट
वार्ड नंबर 4
पायल राहुल देसला
भाजपा 85
नजमा गुलाम मोहम्मद
कांग्रेस 169 ( जीत)
रशीदा फरीद लोहार
निर्दलीय 118 ( हार)
अन्तर 51 वोट
वार्ड नंबर 5
दीपेश वाणी
भाजपा 146 ( हार)
दीपक महाजन
निर्दलीय 152 ( जीत )
दिनेश प्रजापत
निर्दलीय 02
अन्तर 06 वोट
वार्ड नंबर 6
उषा सुरेश चंद्र
भाजपा 220 ( जीत )
अनीता नंदकिशोर
कांग्रेस 21
केशर राठौड़
निर्दलीय 92 ( हार )
अंजना मुकेश
निर्दलीय 06
अन्तर 128
वार्ड नंबर 7
नितेश अग्रवाल
भाजपा 237 ( जीत )
रितेश अगाल
कांग्रेस 79 ( हार )
अन्तर 158 वोट
वार्ड नंबर 8
रमिला चौहान
भाजपा 239 ( हार )
खुशबू बघेल
कांग्रेस 265 ( जीत )
अन्तर 26 वोट
वार्ड नंबर 9
आकांक्षा चौबे
भाजपा 123 ( हार )
विनीता बघेल
कांग्रेस 166 ( जीत)
अन्तर 43 वोट
वार्ड नंबर 10
अमृतलाल राठौड़
भाजपा 211 ( जीत )
आकाश उपाध्याय
कांग्रेस 184 ( हार )
अन्तर 27 वोट
वार्ड नंबर 11
फरीद शेख
भाजपा 77 ( जीत )
रघुनंदन शर्मा
कांग्रेस 58 ( हार )
जितेंद्र देसला
आप 03
आमिर अहमद
निर्दलीय 43
सुल्तान खत्री
निर्दलीय 01
भाया सूरज मेहडा
निर्दलीय 47
अन्तर 19 वोट
वार्ड नंबर 12
सोहन डुडवे
भाजपा 317 ( जीत )
सुनील खेड़े ( हार)
कांग्रेस 294
अन्तर 23 वोट
वार्ड नंबर 13
इंदिरा जॉनसन
भाजपा 141
सविता रेमण्ड
निर्दलीय 331
अन्तर 190 वोट
वार्ड नंबर 14
मगन सिंह डावर
भाजपा 222 ( हार )
सूर्य प्रताप बबलू
कांग्रेस 125
नरपत अजनार
आप 10
नानू भैया
निर्दलीय 226 ( जीत )
नीलोफर बामनिया
निर्दलीय 21
अन्तर 04 वोट
वार्ड नंबर 15
राहुल इनामवेल
भाजपा 124 ( जीत )
संजय फिलिमोन
कांग्रेस 48
शैलेंद्र मोहनीया
आप 05
सिमरोन बामनिया
निर्दलीय 110 ( हार )
उषा सोलंकी
निर्दलीय 29
अन्तर 14 वोट