Ad2
Banner1

ना चली धमकी ना चली राई वार्ड 12 में चला सैयदो का नाम

 

टोने टोटके भी हुए फेल भुजंगी बाबाओ के सामने साबिर बाबा रहे भारी सब बाबा फैल

साबीर बाबा की हेड्रिक तीसरी बार बने वार्ड 12 के पार्षद सबसे अनुभवी पार्षद

अलीराजपुर नगरिय निकाय चुनाव में वार्ड 12 में फिर लहराया कांग्रेस का परचम साबीर बाबा ने तीसरी बार भारी मतों से जीत दर्ज की जिसके बाद वार्ड 12 के बीजेपी के दिग्गज नेताओं की एक नहीं चली। पिछले 15 दिनों से चल रही चुनावी हलचल के चलते 27 सितम्बर को हुए मतदान के नतीजे आज आये जिसमे सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड 12 में साबिर में साबिर बाबा ने 3 री बार जीत कर हैट्रिक मारी है अपने अंदाज में क्रिकेट की कहावत में बात करने वाले साबिर बाबा ने लगातार 3 री बार जीत कर मेन ऑफ द मैच जीता है। वार्ड 12 में ना तो चली ना चली राई साथ ही टोने टोटके भी बुरी तरह फैल हुए । साबिर बाबा ने कहा कि मतदाताओ के साथ के अलावा सय्यदों की दुआ काम आई। साबिर बाबा के समर्थकों को चुनाव के दौरान मिली धमकियों का भी कोई असर नही हुआ ।

इनका रहा योगदान साबिर बाबा जिताओ समिति में सक्रियता से काम करने वाले प्रभारी पेपु कुरेशी सबसे पुराने तजुर्बेकार बारीक कुरेशी युवाओ की जान सलाउद्दीन नवाबी चुनावी कछुआ कहे जाने वाले इकबाल भाया, जुबेर निजामी, भविष्य में वार्ड 12 के प्रस्तावित पार्षद फैजल कुरैशी, इमरान मदनी,साजु 4u मेंस, इफू ड्राइवर,परवेज कुरैशी, ऐजाज मदनी,जमील,अल्ली, मन्ना, आदि सभी कार्यकर्ताओं का सहरानीय योगदान रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |