जन्मदिन पर 501 कन्याओ का पूजन कर स्वल्पाहार भोज कराया
विशाल चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
बड़ी खट्टाली/अलीराजपुर । नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है। श्रद्घालु मां आद्य शक्ति की आराधना में लीन है। पर्व के पूरे दिन माता के मंदिरों में विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। वही चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, वर्तमान युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष व पत्रकार संघ खट्टाली के महा सचिव जयेश मालानी ने आज अपने जन्म दिवस को कुछ अलग अंदाज में मनाया।
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर कन्याओं को हर जगह बहुत ही आदर सत्कार के साथ कन्या पूजन कन्या भोजन कराया जाता है। इसी प्रकार का एक कार्य आज खट्टाली मैं अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में 501 कन्याओं का पूजन कर फरयाली मिच्चर व फ्रूट का प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कन्या हाई स्कूल पहुंच कर मां सरस्वती की प्रतिमा की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करने के पश्चात कन्या पूजन का कार्य प्रारंभ कीया। तत पश्चात कन्या प्रायमरी स्कूल पहुँच कर वहा भी कन्या पूजन किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के संरक्षक अशोक जी हिंदुस्तानी, अध्यक्ष रमेश जी मेहता, सचिव विजय मालवी, ऋषि मालानी, वैभव परवाल, राहुल परवाल व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था। सभी कन्याओं ने जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।