Ad 1

पैसा एक्ट के तहत नियुक्त ग्राम सभा मोबिलाईजर संघ ने अपनी समस्या को लेकर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी को सौंपा ज्ञापन

शासन की हितग्राही योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उन्हें सुविधाओं के साथ लेपटॉप,टेबलेट या कम्प्यूटर सिस्टम प्रदाय किये जावे

अलीराजपुर:- पैसा एक्ट के तहत नियुक्त ग्राम सभा मोबिलाईजर संघ ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी से ज्ञापन सौंप कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने एवं शासन की हितग्राही मुल्क योजनाओं के सुचारू रुप से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुविधाओं के लिये मांग की गई है। जिसमें जिले के सभी मोबिलाईजर ने मांग रखी है कि सभी पंचायत के मोबिलाईजर को पंचायत निधि या पंचायत की तरफ से लेपटाप उपलब्ध कराया जाये ताकि शासन की महत्वपूर्ण योजना जैसे आयुष्मान कार्ड बनाना, आईडी में नाम जोड़ना घटना या संशोधन करना, आवास कर ,जल कर और संपत्ति कर मे पंजीयन करना,समस्त मोबिलाईजर को पैसा एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाये, ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक तो होती है परन्तु सम्मिलित नही किया जाता है,

ग्राम सभा मे ग्राम सभा मोबिलाईजर को भी हस्ताक्षर और मोहर लगवाई जावे,ग्राम पंचायत में जो भी कार्य निर्माण होते है उक्त कार्य की जानकारी ग्राम सभा मोबिलाईजर को भी सचिव और जीआरएस ‌के द्वारा बताया जाए,ग्राम पंचायत में पैसा एक्ट से संबंधित जो भी कार्य होता है,उसमें ग्राम सभा मोबिलाईजर को प्राथमिकता दी जाये,ग्राम सभा मोबिलाईजर को प्रत्येक माह की 1 तारीख को जनपद पंचायत के माध्यम से वेतन भुगतान किया जावे,साथ ही जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक होती है उसमें ग्राम सभा मोबिलाईजर को भी शामिल किया जाये,आयुष्मान कार्ड बनाते हैं उसमें खर्चहोने वाले मोबाईल डाटा के लिए जनपद पंचायत की तरफ से डाटा रिचार्ज किया जावे सहित विभिन्न मांगों से संबंधित चर्चा कर अवगत करवाया गया है। इस अवसर पर मोबिलाइजर संघ के जिला अध्यक्ष रमेश भिंडे, उपाध्यक्ष कमलेश सिंगाड़,सचिव गुलाब रावत, इंदरसिंह तोमर, सक्रिय कार्यक्रता मोबीलाइजर संघ के वेरसिंह कनेश, रूसतान भिंडे,चंपा,उर्मिला रावत, सुमित्रा सिंह सहित जिले भर के समस्त ग्राम सभा मोबिलाईजर साथी उपस्थित थे

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |